UP चुनाव: वोटिंग के बाद अब EVM की टेंशन! यहां कैंप लगाकर निगरानी में जुटे कार्यकर्ता
सहारनपुर में दूसरे चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों के भीतर EVM मशीनों की निगरानी की टेंशन दिख रही है. इसके लिए सेंट्रल…
ADVERTISEMENT
सहारनपुर में दूसरे चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों के भीतर EVM मशीनों की निगरानी की टेंशन दिख रही है. इसके लिए सेंट्रल वेयर हाउस के सामने समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने बकायदा निगरानी कैंप लगा दिया है.
अब दोनों पार्टियों के लोग शिफ्टों में EVM की निगरानी कर रहे हैं. 14 फरवरी को वोटिंग होने के बाद ही यहां EVM पर पहरेदारी देखने को मिल रही है. राजनीतिक दलों का कहना है कि वे काउंटिंग के दिन यानी दस मार्च तक EVM की निगरानी करेंगे.
आपको बता दें कि सहारनपुर में हुए दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के बाद सेंट्रल वेयर हाउस में EVM रखी गईं हैं. इसकी सुरक्षा के लिए वेयर हाउस पर CRPF के जवानों के साथ-साथ पुलिस फ़ोर्स को भी लगाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से ईवीएम की पक्की सुरक्षा के इंतजाम के बावजूद सपा व बसपा प्रत्याशी चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यही वजह है कि उन्होंने सेंट्रल वेयर हाउस के सामने ही अपने कैंप गाड़ कर EVM मशीनो का पहरा देना शुरू कर दिया है. वेयर हाउस के आस-पास क्या हलचल है, कौन किस समय आ-जा रहा है, इसकी पूरी निगरानी कैंप के ऊपर CCTV कैमरे लगाकर भी रखी जा रही हैं.
सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस चुनाव में उन्हें बहुत अच्छा वोट पड़ा है और उन्हें डर है कि कहीं वेयर हाउस में रखी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ ना हो जाए. इसी डर में सेंट्रल वेयर हाउस के सामने निगरानी टीम लगाई गई है.
ADVERTISEMENT