‘अब पुलिस अतीक को गोली मारने का काम करती है…’, केशव मौर्य के बेटे ने दिया विवादित बयान
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश मौर्य (Yogesh Maurya) ने पुलिस को लेकर ‘विवादित’ बयान दिया. हालांकि,…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश मौर्य (Yogesh Maurya) ने पुलिस को लेकर ‘विवादित’ बयान दिया. हालांकि, बाद में पुलिस को लेकर दिए गए अपने बयान पर उन्होंने माफी मांग ली. दरअसल, उन्होंने कहा था कि अब यूपी की पुलिस आजम खान (समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता) की भैंस पकड़ने का काम नहीं करती, बल्कि अतीक को गोली मारने का काम करती है.
विस्तार से जानें पूरा मामला
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में 27 मई, शनिवार को नगर पालिका भरवारी में अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित कविता पासी का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम था. इस शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार विभाग के राज्यमंत्री और कौशांबी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार सहित प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की. तभी उन्होंने मंच से ही एक ‘विवादित’ बयान भी दे डाला.
उन्होंने कहा, “मंच पर कौशांबी जिले के डीएम साहब मौजूद हैं. मैं उनसे एक बात ही कहना चाहता हूं कि अब आपकी पुलिस आजम खान की भैंस पकड़ने का काम नहीं करती है, बल्कि अतीक को गोली मारने का काम करती है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
योगेश मौर्य के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इधर, अपने बयान का वीडियो वायरल होने के बाद योगेश मौर्य ने अपने फेसबुक अकाउंट पर माफी मांगी. उन्होंने लिखा, “मैं क्षमा मांगता हूं, अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो. आजीवन पार्टी और सर्वसमाज के हित के लिए कार्य करूंगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT