अडाणी मामले की विस्तृत जांच कराने की मांग को लेकर यूपी कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अडाणी समूह के खिलाफ ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले को लेकर यहां धरना-प्रदर्शन किया और मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या उच्‍चतम न्‍यायालय के मुख्य न्यायधीश से विस्तार से जांच कराने की मांग की.

सोमवार को कांग्रेस मुख्‍यालय से जारी बयान में कहा गया कि मामले की विस्‍तार से जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी सदन में लगातार संघर्ष कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है.

बयान के मुताबिक जनता के हित को सर्वोपरि रखते हुए सड़क पर संघर्ष करने का पार्टी ने निर्णय लिया है.

बयान के अनुसार कांग्रेस के आह़वान पर सोमवार की सुबह मकबरा रोड कैसरबाग निकट बेगम हजरत महल (परिवर्तन चौक) से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नकुल दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडेय, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह आदि नेताओं के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए भारतीय स्टेट बैंक मुख्यालय की ओर बढ़े.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी कांग्रेस के प्रवक्‍ता कृष्‍णकांत पांडेय ने बताया कि इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर तैनात भारी पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया.

पांडेय ने कहा कि इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता बाबू केडी सिंह स्टेडियम के पास धरने पर बैठ गये और अंत में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर लखनऊ के माध्यम से सौंपा गया.

पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार सदी के सबसे बड़े अडाणी घोटाले पर चुप्पी साधे हुए है.

ADVERTISEMENT

यूपी से अडाणी समूह को लगा तगड़ा झटका! स्मार्ट मीटर लगाने का टेंडर हुआ निरस्त, जानिए वजह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT