विपक्ष के कुछ नेता जल्द ही अपना सीना चीरकर जिन्ना की तस्वीर दिखाएंगे: स्वतंत्र देव
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई जिन्ना को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई जिन्ना को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक बार फिर जिन्ना का नाम लेकर विपक्ष पर हमला बोला है.
स्वतंत्र देव ने 11 नवंबर को ट्वीट कर कहा है, ”विपक्ष के कुछ नेता जल्द ही अपना सीना चीरकर ‘जिन्ना’ की तस्वीर दिखाएंगे और वोट मांगेंगे.”
बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिन्ना को लेकर हालिया सियासत समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान के बाद तेज हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने 31 अक्टूबर को हरदोई में एक कार्यक्रम में कहा था, ”सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़े और बैरिस्टर बनकर आए थे. एक ही जगह पर उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. वो बैरिस्टर बने. उन्होंने आजादी दिलाई.” एसपी अध्यक्ष के इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार उन पर हमलावर है.
अखिलेश के बयान के बाद जब जिन्ना को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हुआ तो एसपी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के भी जिन्ना से जुड़े बयान सामने आने लगे. राजभर ने बुधवार को कहा था कि अगर मोहम्मद अली जिन्ना को भारत का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता.
इसके बाद राजभर ने कहा कि भारत के बंटवारे के लिए पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जिम्मेदार है.
ADVERTISEMENT
भारत के बंटवारे के लिए जिन्ना नहीं, RSS जिम्मेदार: ओम प्रकाश राजभर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT