यूपी चुनाव: मुलायम के पैर छूकर निकले शिवपाल यादव, पोलिंग बूथ से किया बड़ा दावा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनावों में तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान शिवपाल यादव ने सबसे पहले अपने बड़े भाई मुलायम सिंह का आशीर्वाद लिया है. शिवपाल यादव ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह मुलायम के पैर छूते नजर आ रहे हैं. शिवपाल यादव ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर दावा किया है कि इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता.

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं. अखिलेश मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.

वर्ष 2017 में भाजपा की लहर में भी सपा के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी थी. वहीं, शिवपाल सिंह यादव अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शिवपाल यादव के संग पोलिंग स्टेशन पर अखिलेश यादव के दूसरे चाचा रामगोपाल यादव भी नजर आए हैं. 2017 के चुनावों में अखिलेश और शिवपाल के बीच मनमुटाव की एक वजह रामगोपाल यादव को भी माना जाता रहा है.

हालांकि इस बार यादव परिवार पूरी तरह से एकजुट नजर आ रहा है. इससे पहले शिवपाल यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई संग बातचीत में कहा था कि यूपी चुनावों में बीजेपी को 10 मार्च को हकीकत का अंदाजा चल जाएगा. शिवपाल यादव ने दावा किया है कि BJP चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएगी. शिवपाल ने न्यूज एजेंसी संग बातचीत में कहा है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 300 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT