UP चुनाव फेज 6 वोटिंग LIVE: दोपहर 3 बजे तक 10 जिलों में 46.70% मतदान, अंबेडकर नगर सबसे आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के लिए गुरुवार, 3 मार्च को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के लिए गुरुवार, 3 मार्च को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि छठे फेज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने बताया है कि छठे चरण के अंतर्गत 10 जिलों में दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन 46.70% मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022
छठे चरण के अंतर्गत 10 जनपदों में अपराह्न 03 बजे तक कुल औसतन मतदान 46.70% रहा।#ECI#AssemblyElections2022#GoVote#GoVoteUP_Phase6 pic.twitter.com/5Mim0qxkYD
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) March 3, 2022
चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे फेज के मतदान में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 1.15 करोड़ पुरूष, 1 करोड़ महिला और 1363 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.
इसके अलावा छठे फेज को लेकर चुनाव आयोग ने बताया है,
-
57 विधानसभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कुल 25326 मतदेय स्थल और 13936 मतदान केंद्र हैं.
छठे फेज में इन जिलों में हो रही हो वोटिंग
-
अंबेडकर नगर
ADVERTISEMENT
बलरामपुर
सिद्धार्थनगर
ADVERTISEMENT
बस्ती
संत कबीरनगर
महराजगंज
गोरखपुर
कुशीनगर
देवरिया
बलिया
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से 46 सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने जीती थीं. हालांकि एसबीएसपी इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.
छठे चरण में, पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में भी मतदान हो रहा है, जहां उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी (एसपी) से सुभावती शुक्ला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समेत कई उम्मीदवार मैदान में हैं.
वहीं, राज्य के कृषि मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार सूर्य प्रताप शाही का देवरिया जिले की पथरदेवा सीट पर अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी एसपी के ब्रह्माशंकर त्रिपाठी से मुकाबला है. इसके अलावा स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री श्रीराम चौहान (खजनी-गोरखपुर) राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद (रुद्रपुर-देवरिया) और पत्रकारिता से राजनीति में आए शलभ मणि त्रिपाठी (देवरिया) में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.
UP चुनाव: कौन से मुद्दे अहम, किसकी बनती दिख रही सरकार? जानिए वरिष्ठ पत्रकारों की राय
ADVERTISEMENT