UP चुनाव: क्या जयंत चौधरी नहीं डाल पाएंगे वोट? ये अपडेट आया सामने, BJP ने हमला बोला
यूपी विधानसभा चुनावों के पहले फेज में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच जयंत पीएम मोदी, अखिलेश यादव, सीएम योगी,…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनावों के पहले फेज में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच जयंत पीएम मोदी, अखिलेश यादव, सीएम योगी, मायावती, प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी समेत दिग्गज नेताओं ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की है.
हालांकि इस बीच राष्ट्रीय लोकदल (RLD) चीफ जयंत चौधरी खुद वोट कर पाएंगे या नहीं, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
जयंत चौधरी के ऑफिस ने इस संबंध में यूपी तक के साथ जानकारी साझा की है. उनके ऑफिस से बताया गया है कि जयंत फिलहाल चुनाव प्रचार के सिलसिले में बिजनौर में हैं. वह संभवतः देर शाम तक मथुरा लौटकर अपना वोट डालने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस बीच बीजेपी ने जयंत चौधरी की वोटिंग को लेकर संशय की स्थिति पर हमला बोला है. यूपी बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि ‘एक पार्टी के अध्यक्ष का इस तरह का रवैया बहुत हैरान करने वाला है. लोकतंत्र में वोट की बहुत क़ीमत होती है. सबको मिलकर अपना वोट कास्ट करना चाहिए.’
ADVERTISEMENT