UP चुनाव फेज 5 वोटिंग LIVE: दोपहर 3 बजे तक 12 जिलों में 46.28% मतदान, चित्रकूट टॉप पर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए रविवार, 27 फरवरी को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए रविवार, 27 फरवरी को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि पांचवें फेज में अवध, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र के अयोध्या, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बाराबंकी समेत कुल 12 जिलों की 61 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने बताया है कि पांचवें चरण के अंतर्गत 12 जिलों में दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन 46.28% मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022
पांचवें चरण के अंतर्गत 12 जनपदों में अपराह्न 03 बजे तक कुल औसतन मतदान 46.28% रहा।#ECI#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP_Phase5 pic.twitter.com/utSxPePLjw
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 27, 2022
पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 90 महिला प्रत्याशी हैं. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवें चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.
कुल 25995 मतदेय स्थल और 14030 मतदान केंद्र हैं. मतदान पर सर्तक दृष्टि रखने के लिए आयोग की तरफ से 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस और 20 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं.
आपको बता दें कि पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान हो रहा है. शुक्रवार की शाम छह बजे इन 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस चरण में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी गठबंधन ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है.
पांचवें फेज में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से अहम क्षेत्रों में मतदान होना है. अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जबकि राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर सुरक्षित और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
साल 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर परंपरागत सीट पर चुनाव मैदान में हैं.
प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बीजेपी को टक्कर दे रही है. विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं.
UP चुनाव: पांचवें फेज में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, जानिए हर बड़ी बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT