UP चुनाव: बदायूं में वोटिंग शुरू, जानें 6 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान का पूरा हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में सोमवार, 14 फरवरी को दूसरे चरण का चुनाव शुरू हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं की बात करें, तो यहां की सभी 6 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह हल्की ठंड में लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग घरों से निकलकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए आ रहे हैं.

बदायूं की बिल्सी विधानसभा के उझानी नगर पालिका के मतदान केंद्र पर पहुंचकर यूपी तक की टीम ने कुछ मतदाताओं से बात की. लोगों का कहना है कि वे पहले मतदान कर रहे हैं, बाद में जलपान करेंगे.

एक नजर में देखिए बदायूं की सियासी तस्वीर-

  • कुल मतदाता-23,85,897

  • पुरुष-12,81,273

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • महिला -11,04,457

  • बिसौली विधानसभा

    • पुरुष मतदाता-225176

    ADVERTISEMENT

  • महिला मतदाता-195351

  • कुल-420580

  • ADVERTISEMENT

    सहसवान विधानसभा

    • पुरुष-227675

    • महिला-198159

    • कुल-425856

    बिल्सी विधानसभा

    • पुरुष-191719

    • महिला-163060

    • कुल-354812

    बदायूं सदर विधानसभा

    • पुरुष-200172

    • महिला-175178

    • कुल-375370

    शेखुपुर विधानसभा

    • पुरुष-215416

    • महिला-187277

    • कुल-402701

    दातागंज विधानसभा

    • पुरुष-221115

    • महिला-185432

    • कुल-406578

    आपको बता दें कि बदायूं में मतदान केंद्र की संख्या 2731 और मतदेय स्थल की संख्या 1734 है. जिले में 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 24 जोनल मजिस्ट्रेट, 225 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 282 माइक्रोऑब्जर्वर भी तैनात हैं. जिले में 10 हजार से ज्यादा पुलिस और पैरामिलेट्री के जवानों को भी तैनात किया गया है.

    दूसरे चरण की वोटिंग: देश संविधान से चलेगा शरियत से नहीं, 12 घंटे सोते हैं अखिलेश: CM योगी

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT