‘अभी गांव-गांव से खदेड़ा हो रहा है’ दूसरे फेज की वोटिंग के बीच राजभर ने किया बड़ा दावा
यूपी में 11 जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी गठबंधन के अहम सहयोगी और सुहेलदेव भारतीय…
ADVERTISEMENT
यूपी में 11 जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी गठबंधन के अहम सहयोगी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ा दावा किया है. राजभर ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी में अभी गांव-गांव में खदेड़ा हो रहा है.
आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर खुद गाजीपुर की जहूराबाद सीट से प्रत्याशी हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में राजभर बीजेपी के साथ थे और शुरुआती दिनों में योगी सरकार कैबिनेट में मंत्री भी थे. बाद में बीजेपी के साथ आरक्षण समेत कई मुद्दों पर असहमति को लेकर राजभर ने गठबंधन तोड़ दिया.
अभी गाँव-गाँव से खदेड़ा हो रहा है।
10 मार्च को उत्तर प्रदेश से खदेड़ा होगा ॥
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) February 14, 2022
फिर यूपी चुनावों से ऐन पहले राजभर अखिलेश के साथ चल दिए. सोमवार को जब दूसरे फेज की वोटिंग जारी है, तो इस बीच राजभर ने यह अहम ट्वीट किया है. राजभर ने लिखा है कि, ‘अभी गाँव-गाँव से खदेड़ा हो रहा है. 10 मार्च को उत्तर प्रदेश से खदेड़ा होगा.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शिवपाल ने भी किया बड़ा दावा
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चीफ और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने भी दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान बड़ा दावा किया है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘चारों तरफ सिर्फ अखिलेश, जीत रहा उत्तर प्रदेश.’
चारों तरफ सिर्फ अखिलेश, जीत रहा उत्तर प्रदेश।#अखिलेश_आ_रहे_हैं#बाइस_में_बाइसिकल#समाजवादी_पार्टी#BoycottBJP #नहीं_चाहिए_भाजपा #सपाकाकामजनताके_नाम
#AssemblyElections2022#UPElection2022— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 14, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से जारी एक इंटरव्यू में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी BJP की जीत का दावा कर चुके हैं. योगी ने दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी ने यूपी चुनाव में 300 पार का लक्ष्य बनाया है और उनकी पार्टी इतनी सीटें जीतने जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT