CM योगी अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़े तो BJP को होगा फायदा? जानिए सर्वे से क्या सामने आया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में साफ किया था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इस बात का फैसला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेतृत्व करेगा. इसके बाद तीन सीटों को लेकर अटकलबाजी तेज हो गई कि सीएम योगी आखिर कहां से चुनाव लड़ेंगे- गोरखपुर, मथुरा या फिर अयोध्या से?

अटकलों के बीच जो संकेत मिल रहे हैं वो इशारा कर रहे हैं कि सीएम योगी अयोध्या की सदर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस बीच, एबीपी न्यूज-सी वोटर का एक नया सर्वे सामने आया है, जिसमें सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर जनता की राय ली गई है.

इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि अगर सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे तो क्या बीजेपी को फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में 56 फीसदी जनता ने कहा कि हां इससे बीजेपी को फायदा होगा, जबकि 31 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे बीजेपी को फायदा नहीं होगा. वहीं 13 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में पता नहीं का विकल्प चुना.

योगी आदित्यनाथ का लंबे वक्त से रहा है अयोध्या से जुड़ाव

योगी आदित्यनाथ अयोध्या आंदोलन के दौरान भी अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ के साथ यहां आते रहे थे. इसीलिए अयोध्या से उनका जुड़ाव शुरू से रहा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह 30 से अधिक बार अयोध्या आ चुके हैं.

चाहे मुफ्त राशन वितरण हो, आयुष हॉस्पिटल की घोषणा हो या फिर छात्र छात्राओं को लैपटॉप और टेबलेट का वितरण हो, सीएम योगी लगातार अयोध्या आते ही रहे हैं. अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हो और साल दर साल दीपों के नए रिकॉर्ड बनाने की बात हो, हर बार अयोध्या चर्चा में रहती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी? जानिए कैसे मिल रहे ये संकेत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT