UP चुनाव 2022: मुलायम की बहू अपर्णा यादव BJP में शामिल हुईं, कहा- ‘मेरे लिए नेशन फर्स्ट’
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार, 19…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार, 19 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन कर ली. इस मौके पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे.
बीजेपी जॉइन करने के बाद अपर्णा यादव ने कहा,
“मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है. मैं यही कहना चाहती हूं कि अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं, इसलिए आपका सहयोग अनिवार्य है. मैं हमेशा से बीजेपी की स्कीम्स से प्रभावित रहती हूं और यही कहूंगी कि जो भी कर सकुंगी…अपनी क्षमता से करूंगी.”
अपर्णा यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अपर्णा यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “लोकतंत्र में सभी स्वतंत्रत होकर अपनी विचारधारा से जुड़ सकते हैं. देश को बचाना है तो राष्ट्रवाद के साथ चलना है, BJP राष्ट्रवाद के लिए अग्रसर रही है. पार्टी जहां से सुनिश्चित करेगी मैं वहां से लड़ूंगी. मेरे लिए जरूरी है कि BJP का परचम लहराए.”
इस मौके पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “एसपी के शासन में गुंडागर्दी को इतना तवज्जो दी जाती थी कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी. शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे.”
आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था. समाजवादी पार्टी की टिकट से लड़ीं अपर्णा यादव को बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था. वहीं, 2019 में रीता बहुगुणा जोशी के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी के सुरेश चंद तिवारी ने जीत हासिल की थी.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार समेत 3 विपक्षी नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT