पूर्वांचल में आज अखिलेश संग मिलकर ताकत दिखाएंगे राजभर, नया पोस्टर बिगाड़ न दे BJP का खेल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज पूर्वांचल में एक बड़ा राजनीतिक मंच सज रहा है. इस मंच के मुख्य किरदार हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर. बुधवार 27 अक्टूबर को यूपी के मऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 19वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मऊ के हलधरपुर में बड़ा राजनीतिक मंच सजाया गया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर मंच साझा करेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान राजभर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे. इस आयोजन का नाम वंचित, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंखयक महापंचायत रखा गया है. राजभर की तरफ से इसके लिए जारी पोस्टर में अखिलेश और मुलायम के साथ आज़म खान भी मौजूद हैं. जाहिर तौर पर आजम खान का चेहरा सामने रख पूर्वांचल के मुस्लिम वोटों पर भी डोरे डालने की कोशिश की गई है. राजभर ने दावा किया है कि इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

पूर्व सहयोगी पूर्वांचल में बिगाड़ देंगे बीजेपी का खेल?

2017 के विधानसभा चुनावों में ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के सहयोगी थे. इस बार उन्होंने अबतक कई मौकों पर बीजेपी को हराने की कसम ही खा ली है. पूर्वांचल में राजभर का बीजेपी से अलग एसपी के संग होना यहां के राजनीतिक समीकरण बदल सकता है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का असल वोट बैंक यानी राजभर वोट पूर्वांचल के कई जिलों में प्रभावी भूमिका में है. एक अनुमान के मुताबिक, पूर्वांचल क्षेत्र में 17-18 फीसदी आबादी राजभर समुदाय की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बिहार की सीमा से शुरू करें तो बलिया, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, श्रावस्ती और बहराइच जैसे जिलों में राजभर वोट अच्छी खासी संख्या में हैं.

पूर्वांचल में आने वाली 164 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 2017 के चुनावों में 115 सीटों पर जीत हासिल की थी. एसपी को सिर्फ 17 सीटें, बीएसपी को 14 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं. इसके अलावा अन्य के खाते में 16 सीटें आई थीं. 2022 में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी के लिए पूर्वांचल का गढ़ बचाना जरूरी है. राजभर बीजेपी के इस मिशन के सामने एक बड़ी चुनौती पेश करते नजर आ रहे हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT