नेहरू की जयंती पर BJP और कांग्रेस में छिड़ा ‘ट्विटर वॉर’, जानें किसने क्या कहा
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच ‘ट्विटर वॉर’ देखने…
ADVERTISEMENT
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच ‘ट्विटर वॉर’ देखने को मिला.
दरअसल, उत्तर प्रदेश बीजेपी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में कहा गया, “लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई.”
वीडियो में आगे कहा गया, “ऐसा ही कुछ हुआ भारत के साथ, जब नेहरू की एक गलती का दुष्परिणाम देश सात से ज्यादा दशक तक झेलता रहा. आजादी के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने जिद करके जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 जोड़ा. जो हिंसा, आतंकवाद की जड़ बन गया…नेहरू की भूल की कीमत हिंदुस्तान आज तक चुका रहा है .”
कांग्रेस की गलती की सजा देश ने भुगती सत्तर साल
भाजपा सरकार ने हटाई 370 कश्मीर हुआ खुशहाल #BJP4UP pic.twitter.com/XJ2AE0c3T0— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 14, 2021
वीडियो में दावा किया गया, “चाहे कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र ले जाना हो, या भारतीय सेना को तब रोक देना, जब वे कश्मीर में घुस आए हमलावरों को घेरने वाली थी. नेहरू की अनेक गलतियों का खामियाजा देश भुगत रहा है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा वीडियो में कहा गया, “नेहरू की इस गलती को बीजेपी सरकार ने सुधारा, बीजेपी शुरू से ही देश की अखंडता में कांटे के समान चुभने वाले आर्टिकल 370 के खिलाफ रही… 5 अगस्त 2019 को इस विघटनकारी कानून को निरस्त कर दिया गया.”
बीजेपी पर कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी के इस वीडियो के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी पलटवार किया. यूपी कांग्रेस ने सिलसिलेवार तरीके से 5 ट्वीट किए.
यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “कश्मीर से समझौता पत्र लेकर जब वीपी मेनन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां सरदार पटेल मौजूद थे. उनकी अगुआई में शर्तें स्वीकार की गईं और मदद के लिए सेना भेजी गई. संविधान सभा में कश्मीर पर बहस हुई, तब नेहरूजी विदेश में थे. पटेल जी ने विशेष दर्जे की बात स्वीकार की थी.
ADVERTISEMENT
यूपी कांग्रेस ने कहा, “झूठ ही बीजेपी का परम सत्य है. चीन ने अरुणाचल में गांव बसा लिया है. मिस्टर 56 इंची की हिम्मत नहीं है कि देश को सच बता सकें. इस शर्म से बचने के लिए 70 साल पहले देश के संघर्षों का मजाक उड़ा रहे हैं. नेहरू जी के जन्मदिवस पर यह पार्टी उन्हें झूठ का तोहफा परोस रही है.”
पार्टी ने कहा,
“हम समझ रहे हैं कि सात साल से सत्ता में रहकर सिर्फ तबाही मचाने वाली बीजेपी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए झूठ और गप्प का सहारा लिया जा रहा है. यह पार्टी इतनी धूर्त है कि हमारे एक महापुरुष के कंधे पर बंदूक रखकर दूसरे महापुरुष का शिकार करती है.”
यूपी कांग्रेस
ADVERTISEMENT
यूपी कांग्रेस आगे कहा, “हमें मालूम है कि आरएसएस के कुनबे ने अंग्रेजों से ‘बांटो और राज करो’ की नीति सीखी थी. वे आज एक तरफ जनता को आपस में लड़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ हमारे महापुरुषों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं लेकिन जनता इनकी सारी साजिशें समझ चुकी है.”
इसके अलावा यूपी कांग्रेस ने कहा, “सबसे बड़ी बात बीजेपी की फर्जी राष्ट्रवादी सरकार ने तो ऐसे अनमोल रतन को राष्ट्रीय पद्म पुरस्कार से नवाजा है जिन्हें लगता है कि आजादी 1947 में नहीं, 2014 में मिली तो फिर आप किस आजाद भारत, किस भारत निर्माण और किस सहमति-असहमति की बात करते हैं? रहने दीजिए, आपसे नहीं हो पाएगा.”
एसपी-बीएसपी-कांग्रेस तीनों मिलकर लड़ें, तो भी हम से हारेंगी: केशव प्रसाद मौर्य
ADVERTISEMENT