भागवत-मुलायम की फोटो पर BJP बोली- ‘तस्वीर बहुत कुछ बोलती है’, SP ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर काफी वायरल है.…
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर काफी वायरल है. इस बीच एसपी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच इस तस्वीर को लेकर ट्विटर पर वार-पलटवार देखने को मिला है.
दरअसल 21 दिसंबर को बीजेपी उत्तर प्रदेश ने यह तस्वीर ट्वीट कर कहा, ”तस्वीर बहुत कुछ बोलती है.” इसके जवाब में समाजवादी पार्टी ने कहा, ”तस्वीर कुछ बोलती है और ये राज खोलती है कि कोई बताने आए थे… अनुपयोगी जाने वाले हैं और साइकिल वाले आने वाले हैं.”
तस्वीर कुछ बोलती है और ये राज खोलती है कि कोई बताने आये थे… अनुपयोगी जानेवाले हैं और साइकिलवाले आनेवाले हैं। #बाइस_में_बाइसिकल @BJP4UP https://t.co/L9JVDLPQCI
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 21, 2021
बता दें कि मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की जो तस्वीर वायरल हो रही है, असल में वो उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के रिसेप्शन के दौरान ली गई थी. यह कार्यक्रम दिल्ली में उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर आयोजित किया गया था.
अखिलेश ने भी दी प्रतिक्रिया
मुलायम और भागवत की वायरल तस्वीर पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया के बाद एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का देखने का तरीका अलग है. एक दूसरी तस्वीर देखी जिसमें नेताजी से कांग्रेस के सहयोगी दल एनसीपी के नेता आशीर्वाद ले रहे हैं. सोफे पर बैठकर क्या बात हो रही है, वह कांग्रेस को कैसे पता? नेताजी ने शायद बता दिया है उन्हें (भागवत को) कि बीजेपी का सफाया होना यूपी से तय है. उन्होंने भागवत जी को यह भी बताया होगा कि बाबा जा रहे हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल, मुलायम और भागवत की तस्वीर को लेकर यूपी कांग्रेस ने तंज कसा था. यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था, “नई सपा” में ‘स’ का मतलब ‘संघवाद’ है?”
(समर्थ श्रीवास्वत के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
संघ प्रमुख भागवत संग मुलायम की तस्वीर से UP का चुनावी माहौल गर्म, SP-कांग्रेस में भिड़ंत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT