सर्वे: यूपी में आज हुए चुनाव तो CM योगी को चुनौती दे पाएंगे अखिलेश? किसे मिलेंगी कितनी सीट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से लेकर विपक्षी दलों का समूह ‘इंडिया’ अपनी-अपनी तैयारी में लगा हुआ है. वहीं, बात अगर यूपी की करें तो यहां सत्ताधारी भाजपा के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के खिलाफ सियासी बिसात बिछा रही हैं. भाजपा का दावा है कि वह यूपी में 80 में से 80 सीटों को जीतेगी. वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) सपा के साथ वाला INDIA गठबंधन है, जिसका कहना है कि यूपी में ही भाजपा का विजय रथ रोक दिया जाएगा.

इन दिनों लोगों की दिलचस्पी इस बात को जानने में है कि आखिर यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. जनता का मूड तलाशने के लिए कई सर्वे भी किए जा रहे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं. खबर में आगे जानिए सर्वे के आंकड़ों से क्या पता चला है.

UP में कौन मार रहा बाजी?

एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी नीत एनडीए 73 से लेकर 75 सीटे तक जीत सकती है. वहीं, इंडिया गठबंधन (सपा, कांग्रेस, रालोद) यूपी में 4 या 6 सीटों पर ही जीतता हुआ नजर आ रहा है. सर्वे की मानें तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ज्यादा से ज्यादा 2 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.

2019 में यूपी में कैसे रहे थे नतीजे?

बता दें कि साल 2019 में भी उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी लहर चली थी. इस दौरान एनडीए ने कुल 64 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था. दूसरी तरफ मैदान में अखिलेश और मायावती का सपा-बसपा गठबंधन था. मगर ये गठबंधन भी भाजपा की लहर को रोक नहीं पाया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

साल 2019 में बसपा को 10 तो वहीं सपा को 5 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी. तो वहीं कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली लोकसभा सीट पर ही जीत हासिल की थी. यहां तक की राहुल गांधी अपनी अमेठी लोकसभा सीट भी हार गए थे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT