सर्वे: UP में अगर आज चुनाव हुए तो लोकसभा में खुल जाएगा इस पार्टी का खाता
इस बीच पान की गुमटी से लेकर बड़े-बड़े दफ्तरों में यही सवाल तैर रहा है कि आखिर यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इन दिनों जनता का मूड तलाशने के लिए कई सर्वे किए जा रहे हैं…
ADVERTISEMENT
UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अब तेज हो गई है. ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच पान की गुमटी से लेकर बड़े-बड़े दफ्तरों में यही सवाल तैर रहा है कि आखिर यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इन दिनों जनता का मूड तलाशने के लिए कई सर्वे किए जा रहे हैं. इस बीच ताजा सर्वे इंडिया टीवी-CNX का सामने आया है. इस सर्वे के यूपी के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. खबर में आगे जानिए सर्वे के आंकड़ों से क्या पता चला है.
इंडिया टीवी-CNX के आंकड़ों के अनुसार,
- BJP- 70
- SP-4
- Congress- 2
- Apna Dal- 2
- SBSP-1
- RLD-1
- BSP-0
इस सर्वे के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में बंपर 70 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. वहीं, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) 4, कांग्रेस 2, अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (S) 2, ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) 1 और जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 1 सीट जीत सकती है. वहीं, इस सर्वे से चौंकाने वाली बात यह पता चली है कि बसपा 2024 में 2014 जैसा प्रदर्शन कर सकती है. मसलन उसे 2014 की तरह 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
तो राजभर की पार्टी का खुल जाएगा खाता
इस सर्वे से सबसे चौंकाने वाली बात यह पता चली है कि अगर ये आंकड़े सही साबित हुए तो पहली बार ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा का लोकसभा में खाता खुल जाएगा. बता दें कि फिलहाल सुभासपा की यूपी विधानसभा में 6 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT