सुल्तानपुर: BJP विधायक की फिसली जुबान, ‘दारोगा को दी जूतों से मारने की धमकी’, ऑडियो वायरल

आलोक श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur News) में भाजपा विधायक राजेश गौतम (BJP MLA Rajesh Gautam) के एक कथित ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. आरोप है कि इस ऑडियो में भाजपा विधायक एक दारोगा से एक व्यक्ति का प्रमाण पत्र लिखने के लिए पद की धौंस दिखाते हुए ना सिर्फ दबाव बना रहे हैं, बल्कि उन्हें जूते से मारने की बात भी कह रहे हैं. इस ऑडियो में दारोगा विधायक से कह रहे हैं कि ‘उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लिखा है हम रिपोर्ट नहीं लगा पाएंगे.’

मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑडियो के वायरल होने के बाद भाजपा विधायक पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि ‘मुझे शिकायत मिली थी कि वो खुद (दारोगा) भ्रष्टाचार में लिप्त है. विधायक का दावा है कि ऑडियो को एडिट किया गया है. फिलहाल इस ऑडियो को लेकर क्षेत्राधिकारी (कादीपुर) को जांच सौंपी दी गई है.

अब तक क्या सामने आया?

दरअसल, यह पूरा मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. कोतवाली में तैनात दारोगा संजय प्रसाद को कादीपुर विधायक राजेश गौतम द्वारा कॉल की गई. दारोगा ने सम्मान देते हुए कहा सर जय हिंद. दूसरी ओर से विधायक ने कहा ‘योगेंद्र प्रताप सिंह का प्रमाण पत्र लिखना था, क्या हुआ लगाया आपने?; जिस पर दरोगा ने जवाब दिया उनके खिलाफ मुकदमा है. बस इस पर आपा खोए विधायक ने कहा कथित तौर पर कहा कि ‘दिमाग खराब है क्या तुम्हारा संजय प्रसाद?’

विधायक ने कथित रूप से आगे कहा, “तुम लोग दो कौड़ी के दरोगल्ली…तुम लोगों को आज औकात में लाता हूं. बैठ के वसूली बनाए हो कोतवाली में.” विधायक ने वसूली का आरोप लगाते हुए कहा डेढ़ हजार किस बात का लिया बे, किस बात का पैसा लिया? जवाब में दारोगा ने कहा कि ‘कौन पैसा लिया?’ आरोप है कि इसके बाद विधायक ने कहा कि ‘निकाल के जूता वहीं आकर मारना शुरू करूंगा ना…’

अपनी बेइज्जती होते देख दारोगा ने भी स्वर बदले और कहा कि ‘हम नहीं लिख पाएंगे साहब. हमारा ट्रांसफर करा दीजिए.’ इस पर विधायक ने कहा ‘नहीं लिख पाओगे तो पैसा किस बात का लिए हो?’ दारोगा ने कहा, “हम पैसा नहीं लिए हैं. जो करना हो कर लीजिए, मगर गाली मत दीजिए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक SP सोमेन वर्मा से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑडियो वायरल हुआ है, हमको भी जानकारी मिली है. एक हफ्ते से एक व्यक्ति चरित्र प्रमाण पत्र मांग रहा था. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 हजार रुपये में सौदा कर दारोगा ने व्यक्ति से डेढ़ हजार रुपये ले लिए. उन्होंने कहा, :हमने उनसे यही कहा आप वर्दी पहने हो. उनकी कई शिकायत आई, हमारे संगठन के लोगों ने शिकायत की. वो भ्रष्टाचार में लिप्त रहते थे.”

सुल्तानपुर में ट्रेलर ने ई-रिक्शा को रौंदा, पांच की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT