अखिलेश यादव का ऐलान- ‘मैं उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा’
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अखिलेश ने यह बात न्यूज…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अखिलेश ने यह बात न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कही है. हालांकि, इस बीच, समाजवादी पार्टी के मीडिया कंसल्टेंट आशीष यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अखिलेश के विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी लेगी.
इंटरव्यू में अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है.
एसपी प्रमुख ने कहा, ‘‘आरएलडी के साथ हमारा गठबंधन अंतिम है. सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.’’ आजमगढ़ से एसपी के सांसद और अपनी पार्टी के, मुख्यमंत्री पद के चेहरे अखिलेश ने कहा कि वह ‘‘विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.’’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चुनाव में चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को साथ लेने की संभावना पर अखिलेश ने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा.’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस बारे में अंतिम फैसला कब लिया जाएगा.
अखिलेश ने कोविड-19 महामारी के दौरान केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा ही पीड़ित लोगों की मदद किए जाने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दावे को गलत बताते हुए कहा कि ये दोनों ही संगठन उस मुश्किल वक्त में नदारद थे और सिर्फ एसपी ने ही क्षेत्र में जाकर लोगों की सहायता की.
ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर एसपी अध्यक्ष ने कहा कि यह एक स्वाभाविक गठबंधन है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों ने इसे स्वीकार किया है, इससे बीजेपी की हार सुनिश्चित हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
राजभर की पार्टी की ओर से मुफ्त बिजली और आरएलडी की ओर से एक करोड़ लोगों को रोजगार दिए जाने के चुनावी वादों के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर पार्टी का अपना एजेंडा होता है. हम सभी किसानों, बेरोजगारों और आम लोगों के मुद्दे उठाते हैं. हर पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है. अगर चुनाव में हमें जीत मिली तो हमारी सरकार उन सभी मुद्दों और वादों को अपनी प्राथमिकता में शामिल करने की कोशिश करेगी और इसके लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.’’
असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) या ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर एसपी नेता ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने उनसे कोई बात नहीं की है.’’
अखिलेश ने दावा किया कि सिर्फ एसपी ही ऐसी पार्टी है जो बीजेपी का मुकाबला कर सकती है और जनहित में उसके सामने खड़ी हो सकती है. एसपी की ‘विजय रथ यात्रा’ के बारे में अखिलेश ने कहा कि यह रथ यात्रा पिछले महीने शुरू हुई थी और 11 नवंबर तक चलेगी.
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: लखनऊ एयरपोर्ट पर जयंत चौधरी से मिलीं प्रियंका गांधी, काफी देर हुई बातचीत
ADVERTISEMENT