जेल में आजम से नहीं मिल पाए एसपी विधायक, बोले- ‘आशंका है उनकी हत्या न करवा दी जाए’

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से रविवार को मिलने पहुंचे पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने दावा किया कि जेल प्रशासन ने उन्हें आजम खान से मिलने की अनुमति नहीं दी.

उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर खान पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनके साथ अन्याय और अत्याचार करने का आरोप लगाया.

सपा विधायक मेहरोत्रा ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार आजम खान पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनके साथ लगातार अन्याय और अत्याचार कर रही है.

सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद मेहरोत्रा ने कहा कि ”आजम खान अस्वस्थ थे और सो रहे थे। जेल प्रशासन ने मुझे आजम खान से मिलने नहीं दिया और मुझे बताया गया कि वह अस्वस्थ हैं और सो रहे हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि आजम खान राजनीतिक व्यक्ति हैं और उच्च वर्ग के हकदार हैं लेकिन उन्हें सामान्य अपराधियों की तरह रहने की व्यवस्था की गई है. मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि खान को चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता है और ऐसा लगता है कि सरकार उनको सुविधा नहीं दे रही है, यह उनके लिए घातक हो सकता है.

मेहरोत्रा से कहा, ‘‘हम विधानसभा में आजम खान का मुद्दा उठाएंगे और उनके लिए लड़ेंगे. रविदास ने कहा कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजम खान का विवरण देंगे.

खान के मामले को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात करने का आश्वासन दिया था. शुक्रवार को ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा तथा सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अलग अलग बयानों में कहा था कि वे आजम खान से मिलने जाएंगे.

ADVERTISEMENT

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी आजम खान के लिए न तो संघर्ष कर रही है और न ही उनकी मदद कर रही है.

सत्तारूढ़ भाजपा पर प्रहार करते हुए मेहरोत्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य एक तरह से अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है और सरकार ही लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

सपा विधायक ने कहा कि हमें संदेह है कि आजम खान की जेल में भी हत्या हो सकती है, इसलिए हम यहां उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या आजम खान भाजपा में जा रहे हैं, उन्होंने यह कहते हुए इनकार किया कि अखिलेश यादव ने खुद हमें आजम खान से मिलने के लिए कहा था.

ADVERTISEMENT

मेहरोत्रा ने कहा कि वर्ष 2024 में हम गैर-भाजपा गैर-कांग्रेसी दलों को एक मंच पर लाएंगे और अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अभियान चलाएंगे।

समाजवादी पार्टी ने आजम खान से मिलने में देरी क्यों की? इस सवाल पर रविदास ने कहा कि हम आजम खान से दो बार पहले भी मिले थे, जब उन्हें लखनऊ में कोरोना इलाज के लिए भर्ती कराया गया था तो हम और पार्टी प्रमुख (अखिलेश यादव) उनके साथ लगातार संपर्क में थे.

उन्होंने कहा कि वह (आजम खान) 26 महीने से अधिक समय से जेल में हैं और राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.

मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को कुचल रही है और जनता के दिमाग को मूल मुद्दों से हटा रही है. सरकार पर कानून व्यवस्था में विफल होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार कानून व्यवस्था पर विफल हो रही है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) नेता ओम प्रकाश राजभर ने भी कहा है कि वह एक-दो दिनों में आजम खान से मिलने जाएंगे क्योंकि वह गठबंधन के बड़े नेता हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

आजम खान से जेल में मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने खोल दिया मोर्चा! लगा दिया ये बड़ा आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT