लंबे वक्त से ‘समाजवादी’ रहे शतरुद्र प्रकाश BJP में शामिल, SP छोड़ने की वजह भी बताई

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) को 31 दिसंबर को डबल झटका लगा है. जहां एक तरफ कन्नौज में एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ एसपी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने अपने समर्थकों समेत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली.

बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रकाश को पार्टी की सदस्यता दिलाई, साथ ही पटका पहनाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. छात्र जीवन से समाजवादी विचारधारा से जुड़ाव रखने वाले प्रकाश ने प्रख्यात समाजवादी नेता राजनारायण की पुण्यतिथि पर एसपी से रिश्ता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.

बीजेपी में शामिल होने के मौके पर प्रकाश ने कहा, ‘‘हम लोग 1963 से आज तक गैर कांग्रेसवाद की राजनीति से जुड़े रहे और राजनारायण जी के साथ सक्रिय रहे. मुझे यह कहते हुए अफसोस है कि सोशलिस्ट आंदोलन सिकुड़ गया और बीजेपी की गैर कांग्रेसवाद की राजनीति आगे बढ़ी.’’

प्रकाश ने यूपी तक से बातचीत की तो वह कहीं न कहीं एसपी में उपेक्षा का दर्द भी बयां कर गए. उन्होंने कहा, ”अब मुलायम सिंह यादव तो एक्टिव हैं नहीं, अब अगर आपको मुझे देखकर प्रसन्नता ना हो, उदासीनता का भाव हो तो क्या करना चाहिए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा, ”यहां एक साधारण कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है, एक साधारण आदमी प्रधानमंत्री भी बन सकता है तो कार्यकर्ताओं को कौन आकर्षित करेगा.”

प्रकाश ने कहा, ”बनारस में 19 साल की उम्र से गली-गली सड़क-सड़क पर घूम रहा हूं. बनारस में जहां लोग कल्पना नहीं कर सकते थे वहां विकास हुआ है.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ”क्या आज पूर्वांचल का कोई जनपद माफिया से प्रभावित है? बनारस, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और सोनभद्र के किसान से पूछिए, व्यापारी से पूछिए, डॉक्टर से पूछिए जिसको रात में फोन आ जाता था कि इतना चाहिए. अब पता करा लीजिए कहीं फोन आ रहा है? अगर नहीं आ रहा है तो क्या कहा जाएगा.”

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्र राजनीति से उभरे प्रकाश 1974 में पहली बार वाराणसी के कैंट क्षेत्र से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए और फ‍िर इसी क्षेत्र से 1977 में जनता पार्टी, 1985 में लोकदल और 1989 में जनता दल से विधानसभा सदस्य चुने गए. मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बनी उत्तर प्रदेश सरकार में प्रकाश कैबिनेट मंत्री भी रहे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

समाजवादी इत्र बनाने वाले MLC पर पड़ा छापा तो भड़की समाजवादी पार्टी, BJP पर यूं साधा निशाना

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT