लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा, अब बांदा, फतेहपुर और फिरोजाबाद में होंगे प्रशिक्षण शिविर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. पार्टी अभी तक लखीमपुर खीरी और सीतापुर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर चुकी है. सपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने के क्रम में अब पार्टी बांदा, फतेहपुर और फिरोजाबाद में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार से बांदा में 16-17 अगस्त, फतेहपुर में 17-18 और फिरोजाबाद में 20-21 अगस्त को होने वाले प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव बुधवार शाम 5 बजे बांदा पहुंचेंगे. बांदा में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन से शिविर में शामिल होंगे.

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रशिक्षण शिविर के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उन्हें मिशन 2024 के लिए तैयार करने में जुटे हुए हैं. बांदा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर पार्टी यहां से बुंदेलखंड को केंद्रित करेगी. यहां तैयारियों की जिम्मेदारी पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन और उदयवीर को सौंपी गई है.

दूसरा प्रशिक्षण शिविर फतेहपुर में लगाया जाएगा. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम प्रदेश इसी जिले से आते हैं. यहां का प्रशिक्षण शिविर इन्हीं की देखरेख में संचालित होगा. इसके बाद तीसरा शिविर फिरोजाबाद में लगाया जाएगा. यहां के लिए भी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT