गरीबी के आंकड़ों पर अखिलेश से बोले सिद्धार्थ नाथ- ‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय?’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद भी राजनीतिक दलों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एसपी चीफ अखिलेश यादव के एक ट्वीट पर जवाब दिया है.

अपने ट्वीट में एसपी चीफ ने कहा था, ‘‘बीजेपी के राज में नीति आयोग के प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) में उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब तीन राज्यों में शामिल है. सबसे अधिक कुपोषण में राज्य तीसरे स्थान पर है तथा बाल एवं किशोर मृत्यु दर की श्रेणी में राज्य की स्थिति पूरे देश में सबसे खराब है. ये बीजेपी सरकार की नाकामी के तमगे हैं.’’

उन्होंने एक अखबार की क्लिपिंग भी ट्वीट में साझा की थी, जिसमें दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक है.

अखिलेश के इस ट्वीट के जवाब में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है, ”बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय? अखिलेश यादव जी, यह रिपोर्ट आपकी सरकार के कांटों को दर्शा रही है, जिस पर चलकर प्रदेश का नागरिक गरीबी की ओर चल उठा था.”

इसके आगे सिंह ने कहा, ”ये डेटा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 (वर्ष 2015-16) का है, जबकि वर्तमान 2020-21 की प्रारंभिक रिपोर्ट में गरीबी 15 फीसदी घटी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले अखिलेश बोले- ‘बीजेपी के संरक्षण में अपराधी बेखौफ’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT