अनु त्यागी ने सांसद महेश शर्मा पर लगाया धमकी देने का आरोप, भाजपा ने की CBI जांच की मांग
नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाली महिला से दुर्व्यवहार करने और गैंगस्टर मामले में जेल में बंद नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने गौतम…
ADVERTISEMENT
नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाली महिला से दुर्व्यवहार करने और गैंगस्टर मामले में जेल में बंद नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने गौतम बौद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा पर धमकी देने का बुधवार को आरोप लगाया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग की.
भाजपा की स्थानीय इकाई के प्रमुख मनोज गुप्ता ने शर्मा पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस पूरे प्रकरण की सीबीआई या किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराने का आदेश देने का आग्रह किया.
श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने बुधवार दोपहर सेक्टर 93बी में उनकी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के बाहर एकत्र हुए त्यागी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शर्मा पर आरोप लगाया.
अनु ने कहा, “मेरी लड़ाई केवल महेश शर्मा से है. हमें उनसे खतरा है और मुझे सुरक्षा की जरूरत है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा: श्रीकांत त्यागी के बाद अब उनकी पत्नी लगा रही पौधे, सोसायटी में फिर माहौल तनावपूर्ण
ADVERTISEMENT