शिवपाल की जन्माष्टमी की शुभकामनाओं में कंस का जिक्र, किसे दिया संदेश? एक फेक न्यूज भी बताई

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP news: सियासत में संदेश देने के कई तरीके होते हैं. त्योहारों और धार्मिक प्रतीकों के बहाने भी सियासी संदेश देने का चलन आम है और जन्माष्टमी के दिन कुछ ऐसा ही काम किया है वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) चीफ और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर एक चिट्ठी जारी की है. इस चिट्ठी में उन्होंने ‘यदुवंशियों’ को संबोधित करते हुए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के साथ एक सियासी संदेश भी देने की कोशिश की है.

शिवपाल यादव ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि, ‘समाज में जब भी कोई ‘कंस’ अपने (पूज्य) पिता को छल-बल से अपमानित कर पद से हटाकर अनाधिकृत अधिपत्य स्थापित करता है, तो धर्म की रक्षा के लिए मां यशोदा के लाल ग्वालों के सखा योगेश्वर श्रीकृष्ण अवश्य अवतार लेते हैं और अपने योग माया से अत्याचारियों को दंड देकर धर्म की स्थापना करते हैं.’

शिवपाल यादव की पूरी चिट्ठी को यहां नीचे देखा और पढ़ा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

श्रीकांत त्यागी महिला अभद्रता मामला: शिवपाल ने CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बात

जन्माष्टमी की शुभकामना दी और एक फेक न्यूज भी बताई

शिवपाल यादव ने जन्माष्टमी के मौके पर इटावा में मीडिया के सामने शुभकामनाएं तो दी हीं, साथ में एक फेक न्यूज का भी खुलासा किया. शिवपाल ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए बताया कि उनके कांग्रेस में जाने की खबर फेक न्यूज है. उन्होंने आगे कहा, ‘हमने कई बार कहा है हम कोई फैसला लेंगे तो आपको पता चल जाएगा.’

ADVERTISEMENT

2024 के चुनाव के लिए अखिलेश यादव विपक्ष को एक करने में जुटे हैं, इस पर शिवपाल ने कहा कि, ‘हमारी बात करो. हम भी तो लगे हैं सभी को एक करने में. हम संगठन को मजबूत कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करेंगे. समाजवादी पार्टी ने जब हमको नहीं पूछा, तो हम खुद अलग हो गए. विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी अपनी कमियों को दूर कर ले तो जो बातें सामने आ रही हैं, वह आती नहीं. समाजवादी पार्टी को अपनी कमियां दिखाई नहीं देती हैं.’

सपा अध्यक्ष अखिलेश पर आक्रामक हुए शिवपाल यादव, बोले- वे सुझाव लिए होते तो आज सीएम होते

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT