SP के ही नहीं, मेरा और मेरी पार्टी के बड़े नेताओं के भी फोन टैप हो रहे: ओम प्रकाश राजभर

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव के फोन टैपिंग के आरोप का समर्थन किया है.

राजभर ने कहा कि सिर्फ एसपी के ही नहीं, उनका और उनकी पार्टी के बड़े नेताओं के भी फोन टैप हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग से सरकार की हताशा और निराशा दिख रही है.

एसपी नेताओं पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने के सवाल पर राजभर ने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी ने भी किया था और सुप्रीम कोर्ट ने तो सीबीआई को तोता तक कह दिया था. कांग्रेस के समय ऐसा हुआ तो कांग्रेस की विदाई हो गई. अब बीजेपी वही हथियार उठाई है तो इनकी भी विदाई तय है.”

योगी सरकार की तरफ से माफियाओं पर कार्रवाई से जुड़े सवाल पर सुभासपा चीफ ने कहा, “अगर योगी और मोदी मर्द हैं तो 24 घंटे के अंदर लिस्ट जारी करके बताए कि किस माफिया के खिलाफ कार्रवाई किए हैं? लखीमपुर में कहां गया, योगी का बुल्डोजर. अजय मिश्रा टेनी ने 4 किसानों को मार डाला.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त न करने के सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि योगी जी को बदनाम करके खत्म करने की सोची समझी रणनीति के तहत अमित शाह और पीएम मोदी काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी के यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी के नारे पर राजभर ने कहा, “यह मोदी जी का व्यंग्य हैं क्योंकि मोदी जी ने योगी जी को पैदल किया है. सीएम योगी अनुपयोगी हैं क्योंकि 16 परीक्षा यूपी में हुई और सारे पेपर लीक हो गए. जब ये लिकेज नहीं बंद कर सकते, लाल साड़ को रोक नहीं सकते, नौजवानों को रोजगार दे नहीं सकते और महंगाई को नियंत्रित नहीं कर सकते तो आखिर किस बात के लिए उपयोगी है?”

ओम प्रकाश राजभर ने कहा,

ADVERTISEMENT

“पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान योगी जी को पैदल करके साफ कर दिया कि योगी जी की जरूरत नहीं है. यह समाचार पूरे प्रदेश में फैला तो मोदी जी ने योगी जी के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाया और अपनी आईडी से शेयर किया. विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन में भी योगी को किनारे करके गंगा में डुबकी अकेले ही लगाए और अभी बनारस में अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान अखबार में छपे इस्तेहार में न तो योगी की फोटो और न ही अमित शाह की फोटो थी. सिर्फ मोदी जी की फोटो थी. विश्वनाथ कॉरिडोर के विज्ञापन में भी योगी जी फोटो गायब करके कहा, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.”

ओम प्रकाश राजभर, सुभासपा, अध्यक्ष

सुभासपा चीफ ने आगे कहा, “डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली में बुलाकर मोदी जी सोफे पर बिठाते हैं और योगी जी को पैदल करके घुमाते हैं. यह इनकी हताशा और निराशा है. अभी ईडी का ही छापा पड़ा है, लेकिन आगे राजभर और अखिलेश के यहां सीबीआई और आईबी आएगी, ताकि डराकर अखिलेश जी का साथ छोड़वा दें, लेकिन हम लोग वह जीव हैं जो टूट सकते हैं, लेकिन झुक नहीं सकते.”

ADVERTISEMENT

‘मंत्री जाएंगे जेल’, काशी कॉरिडोर पर राजभर का दावा, CDS रावत के निधन की जांच की मांग भी की

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT