‘समाजवादी विजय यात्रा’: अखिलेश बोले- ‘बुंदेलखंड की जनता BJP के वोटों पर चलाएगी बुल्डोजर’
समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बुंदेलखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ इतने वोट डालेगी कि उसके…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बुंदेलखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ इतने वोट डालेगी कि उसके वोटों पर बुल्डोजर चल जाएगा.
‘समाजवादी विजय रथ’ से यात्रा पर निकले अखिलेश हमीरपुर में जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे “लेकिन आय तो दोगुनी नहीं हुई, मंहगाई जरूर दोगुनी हो गई.”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे बाबा मुख्यमंत्री को दो चीजें पसंद हैं – एक बुल और दूसरा बुल्डोजर. इस बार बुंदेलखंड की जनता ने तय कर लिया है कि बुल्डोजर का स्टीयरिंग वह अपने हाथ में रखेगी और बीजेपी के खिलाफ इतने वोट डालेगी कि इनके वोटों पर बुल्डोजर चल जाएगा.”
माना जा रहा है कि अखिलेश ने यहां बुल का संबोधन उन आवारा पशुओं के लिए किया जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं, बुल्डोजर से उनका मतलब प्रदेश सरकार द्वारा अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चलाने से था.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता तक पहुंचने और उसका समर्थन हासिल करने की मंशा से मंगलवार को कानपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अपनी यात्रा के दूसरे दिन वह कानपुर देहात होते हुए हमीरपुर पहुंचे. यह यात्रा एक विशेष बस से शुरू हुई, जिसका नाम पार्टी ने ‘विजय रथ’ रखा है. कानपुर से शुरू हुई यात्रा पहले दो दिनों में (12-13 अक्टूबर) पहले चरण के तहत कानपुर देहात, जालौन और हमीरपुर जिलों में जाएगी.
UP चुनाव 2022: मायावती के दलित वोट बैंक पर समाजवादी पार्टी की नजर, जानें अखिलेश का प्लान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT