सुनने में आ रहा है कि गंगा क्रूज में बार भी है’, बोल अखिलेश ने बीजेपी से पूछ लिया ये सवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Raebareli News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सपा नेता की मां को श्रद्धांजलि देने रायबरेली पहुंचे. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

इस दौरान उनसे पूछा गया कि भाजपा कह रही है कि हम 2024 में राम मंदिर बना रहे हैं. इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है. मैं पहले भी कई बार ये बोल चुका हूं.

इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत सारी इमारत अवैध बनी हुई हैं. नियमों का पालन नहीं किया गया है तो क्या आप सभी को गिरा देंगे? भाजपा ने यह नई संस्कृति शुरू की है. आने वाले समय में इसका बड़ा नुकसान होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज

केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उनपर कोई विधायक नहीं है. अब क्या बना दें मुख्यमंत्री. अखिलेश ने आगे कहा कि मुझें लगता था कि कुछ विधायक होंगे इनके पास लेकिन इनके पास उप मुख्यमंत्री होने के बाद भी बजट नहीं है.

ADVERTISEMENT

गंगा क्रूज पर ये बोले

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलने और प्रचार करने में काफी माहिर हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने गंगा क्रूज पर भी तंज सका. उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि उस क्रूज में बार भी है. मां गंगा पर अभी तक आरती सुनते थे, पूजा पाठ की बात सुनते थे. अब क्रूज में बार है या नहीं, ये तो भाजपा वाले बता सकते हैं.

ADVERTISEMENT

चाचा शिवपाल और गठबंधन पर ये बोले

चाचा शिवपाल को लेकर अखिलेश ने कहा कि चाचा शिवपाल हमारे साथ हैं. वह संगठन में भी हमारे साथ हैं. रायबरेली में सपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव नजदीक नहीं आया है. चुनाव नजदीक आने दीजिए फिर निर्णय लेंगे.

पुलिस को घेरा

इस दौरान अखिलेश यादव ने पुलिस पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पुलिस को जो काम करना चाहिए वह वो काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में कह जाता है कि वह 12 बजे तक सोते हैं. अभी मैं पुलिस मुख्यालय गया था, तब मुझें पता चला की मुख्यमंत्री ये बात अपने लिए नहीं कह रहे थे बल्कि पुलिस के लिए कह रहे थे. पुलिस 12 बजे तक सोती है. पुलिस को जो काम करना चाहिए वह वो काम नहीं कर रही. उसके अलावा सभी काम कर रही है. पुलिस इनती भ्रष्ट कभी नहीं हुई जितनी भाजपा की सरकार में हुई है.

डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- वो चाहते हैं बम की फैक्ट्री लगे, अखिलेश यादव को यूं घेरा, जानें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT