एसपी को झटका, बीजेपी में शामिल होने जा रहे विधायक को अब अखिलेश ने पार्टी से निकाला
पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर संग गठबंधन कर 2022 के चुनावों में वापसी की राह देख रही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एसपी…
ADVERTISEMENT
पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर संग गठबंधन कर 2022 के चुनावों में वापसी की राह देख रही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एसपी के गाजीपुर जिले की सैदपुर सीट से विधायक सुभाष पासी बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इसे देखते हुए एसपी ने विधायक पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद सुभाष पासी भाजपा में शामिल हो रहे हैं. वह गाजीपुर की सैदपुर सीट से लगातार दो बार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.
एसपी विधायक सुभाष पासी के अलावा एसपी से ही दो बार उन्नाव की मोहान सीट से विधायक रहे प्रदीप पासी और दो बार ब्लॉक प्रमुख रहे शेखर दुबे भी बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. इनके अलावा बीएसपी के कुछ नेता भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
पासी वोट बैंक समझा जाता है अहम
पासी समाज से आने वाले विधायक के पाला बदलने का नुकसान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है. सिर्फ गाजीपुर की सैदपुर ही नहीं बल्कि पासी वोट पूर्वांचल की कई सीटों पर अहम भूमिका निभाता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT