UP निकाय चुनाव: मेयर पद के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. 11 मई से शुरू होने वाले चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों का एलान करना भी शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शनिवार को यूपी निकाय चुनाव के लिए 6 सीट पर अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. सपा ने बरेली, मथुरा, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़ और गाजियाबाद से अपने प्रत्याशियों का एलान किया है.

सपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
  • बरेली से संजीव सक्सेना को बनाया महापौर का प्रत्याशी
  • मथुरा से तुलसीराम शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया
  • वाराणसी से ओपी सिंह को बनाया प्रत्याशी
  • आगरा से ललिता जाटव को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया
  • अलीगढ़ से जमीर उल्लाह खान पूर्व विधायक को दिया महापौर का टिकट
  • गाजियाबाद से नीलम गर्ग को प्रत्याशी बनाया

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित आठ जिलों के लिए मेयर पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. सपा ने लखनऊ से वंदना मिश्रा को मेयर प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशहूर फातिमा और अयोध्या सीट से आशीष पांडेय को मेयर उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि पिछले निकाय चुनावों की बात करें तो 16 नगर निगमों में सपा का खाता भी नहीं खुल पाया था. 14 पर बीजेपी को जीत मिली थी और 2 बसपा के खाते में गई थीं. हालांकि इस बार सपा निकाय चुनावों को काफी मजबूती से लड़ने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT