दुद्धी में जल्द होगी BJP और सपा के बीच सियासी जंग, अखिलेश ने घोषित किया अपना प्रत्याशी

समर्थ श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा (Duddhi Assembly)  सीट के रिक्त होते ही सपा के अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने विजय सिंह गोंड को सपा ने यहां से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, अभी तक इस सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में 25 साल की सजा सुनाए जाने के बाद दुद्धी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था.

कौन हैं विजय सिंह गोंड

बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की. इस बैठक में सपा मुखिया ने लोक सभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा की और दुद्धी सीट के लिए पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड के नाम का ऐलान किया. बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड के नाबालिग से रेप में 25 साल की सजा के बाद यह सीट दो दिन पहले रिक्त घोषित कर दी गई थी. बता दें कि विजय सिंह गोंड आदिवासी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं.

इस वजह से रिक्त हुई है सीट

बता दें कि सोनभद्र जिले के दुद्धी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामदुलार गोंड को बलात्कार के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. गोंड को नौ साल पहले एक लड़की से बलात्कार के मामले में हाल में 25 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी. जनप्रतिनिधित्व कानून के अनुसार, किसी भी जनप्रतिनिधि को दो या उससे अधिक साल की कैद होने पर ‘दोषसिद्धि’ की तारीख से सदन की सदस्यता से अयोग्य माना जाएगा. इतना ही नहीं सजा पूरी होने के बाद अगले छह साल के लिए वह सदन की सदस्यता के लिए पात्र नहीं होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT