अखिलेश के साथ आजम खान का भी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा, सूबे की सियासत में ही दिखाएंगे दम
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद अब समाजवादी पार्टी के टॉप लीडर्स ने शायद सूबे की ही सियासत में जूझने का मन बना…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद अब समाजवादी पार्टी के टॉप लीडर्स ने शायद सूबे की ही सियासत में जूझने का मन बना लिया है. मंगलवार को इसकी बानगी तब दिखी, जब अखिलेश यादव के साथ आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसका मतलब यह है कि समाजवादी पार्टी के ये दोनों दिग्गज नेता यूपी विधानसभा में बैठ बीजेपी सरकार को घेरने पर फोकस करेंगे और प्रदेश में एसपी की वापसी के लिए जूझते नजर आएंगे.
आपको बता दें कि अखिलेश आजमगढ़ लोकसभा सीट से और आजम खान रामपुर सीट से सांसद थे. विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को मात दी थी. इसी तरह आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के आकाश सक्सेना (हनी) को हराया था.
यूपी चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं कि अखिलेश और आजम सांसद बने रहेंगे या इस्तीफा देंगे. इसे लेकर अखिलेश ने करहल और आजमगढ़ के अपने समर्थकों से चर्चाएं भी की थीं. 22 मार्च, मंगलवार को इन चर्चाओं पर पहला विराम अखिलेश यादव ने लगाया. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया.
इसके तुरंत बाद आजम खान के भी इस्तीफे की खबर सामने आ गई. आपको बता दें कि यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर जीत मिली है, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली हैं.
अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने सांसदी से दिया इस्तीफा, अब करहल से रहेंगे विधायक, जानिए क्या हैं इसके मायने
ADVERTISEMENT