CM योगी ने की फिल्मी जगत से मुलाकात, अब अखिलेश ने BJP पर सिनेमा को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुंबई दौरे पर थे. अपने दौरे में मुख्यमंत्री योगी ने फिल्म जगत के कई लोगों के साथ बैठक की और मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की. अब सीएम योगी की फिल्मी जगत के लोगों से मुलाकात को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है कि, “फिल्म मनोरंजन का साधन है, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे सियासी विचारधारा का हथकंडा बना लिया है. सिनेमा के विषय को ही नहीं, सिनेमा जगत को भी भाजपा की ‘डर और अविश्वास’ फैलाने वाली नफ़रत की तलवार से दो फाड़ किया जा रहा है. सार्थक सिनेमा उम्मीद और बदलाव लाता रहा है पर भाजपा ये नहीं चाहती.”

सीएम योगी ने इनसे की मुलाकात

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के कई लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने अभिनेता अक्षय कुमार से भी मुलाकात की.

इस दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से अपील की कि वह हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं तो वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम योगी से अपनी हाल में आई फिल्म “राम सेतु” को देखने का आग्रह किया.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार ने सीएम योगी से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित की जा रही फिल्म सिटी का हिंदी फिल्म उद्योग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है, क्योंकि यह एक नया विकल्प प्रदान करेगी.

मुंबई में मुकेश अंबानी से मिले सीएम योगी, कहा- UP में निवेश कीजिए…मिलेगा बेहतरीन माहौल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT