लेटेस्ट न्यूज़

कृषि कानून वापस, अब यूपी चुनाव में किसके साथ जाएगी RLD? जयंत ने फिर साफ की तस्वीर

यूपी तक

शुक्रवार, 19 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया, तो यूपी की राजनीति में भी बड़ी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

शुक्रवार, 19 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया, तो यूपी की राजनीति में भी बड़ी खलबली मच गई. सत्ता पक्ष और विपक्ष से लेकर इसपर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. ऐसे में एक प्रतिक्रिया राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी की भी सामने आई है, जो यूपी की सियासत के नजरिए से काफी अहम है. आपको बता दें कि यूपी में बीजेपी सरकार के खिलाफ किसानों के कथित असंतोष की लहर पर सवार होकर आरएलडी पश्चिमी यूपी की अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिशों में जुटी है. जयंत एक बार फिर जाट-मुस्लिम एकता की कोशिशों में जुटे हैं, जो 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पूरी तरह टूट गई थी. यही वजह है कि आरएलडी भी नए कृषि कानूनों को लेकर काफी हमलावर थी.

यह भी पढ़ें...