‘मुसलमानों को वोट के अधिकार से वंचित कर दिया जाए’, SP प्रत्याशी के चुनाव हारने पर बोले आजम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

रामपुर लोकसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यहां से बीजेपी के कैंडिडेट घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के आसिम राजा को 42000 से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हराया है. बता दें कि घनश्याम लोधी ने 367104 वोट पाकर जीत हासिल की है, जबकि आसिम राजा को 325056 वोट मिले. आसिम राजा के चुनाव हारने के बाद सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आजम खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

उन्होंने कहा,

“पहली बार हुआ है कि यहां औरतें पिटी हैं और बहुत बड़ी तादाद में पिटी हैं. इस जिले की तहजीब को पुलिस के बूटों तले मसला गया है, बुरी तरह मसला गया है. धोखा दिया है यहां के अधिकारियों ने.”

आजम खान

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आजम ने कहा कि अगर मुसलमानों से इतनी ही घृणा है तो उन्हें वोट के अधिकार से वंचित कर दिया जाए.

रामपुर विधायक ने कहा, “यही चाहते थे कि हम नंबर दो के शहरी हो जाएं, हमने मान लिया है. हम तो अपने आंसू भी नहीं निकलने देते हैं. चश्मा लगा कर पोंछ लेते हैं. अपना दर्द भी बयान नहीं करते हैं कि कहीं दीवारें सुन लें और शिकायत न कर दी जाए. इस कदर टूट गए हैं हम अपने अंदर. मगर टूटा हुआ शरीर अभी भी लोकतंत्र की हिफाजत के लिए खड़ा हुआ है.”

आजम ने कहा, “आप सब का बहुत शुक्रिया. आसिम राजा कल भी हमारे थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “इस सीट पर शर्मिंदा होना चाहिए. खुश नहीं होना चाहिए आपको. हम अपनी हार पर खुश हैं, आपको अपनी जीत की खुशी नहीं है. हमें मालूम है आपकी जीत कैसे हुई है.”

बता दें कि 23 जून को हुई वोटिंग में रामपुर के 1706590 वोटरों में से कुल 699792 वोटरों ने ही अपने वोट का इस्तेमाल किया है.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

ADVERTISEMENT

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएरामपुर उपचुनाव काउंटिंग: BJP के घनश्याम लोधी बड़े अंतर से जीते, SP के आसिम राजा हारे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT