रामगोपाल यादव ने कहा- ‘BJP के प्रति जनता की हताशा का संकेत है बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन की नई सरकार का गठन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति लोगों की हताशा का संकेत है.

यादव ने इटावा में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) का भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन कर सरकार बनाना इस बात का संकेत है कि लोग भाजपा से हताश हो चुके हैं.”

उन्होंने कहा,

“बिहार ही नहीं, जहां-जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां के लोग उससे हताश और निराश हो चुके हैं. बिहार में बेहतरी के लिए बदलाव हुआ है और इस परिवर्तन का दूरगामी असर होता है.”

रामगोपाल यादव

भाजपा सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, “भाजपा का हर काम संदिग्ध है. जिन लोगों ने आजादी के बाद लंबे समय तक कभी अपने यहां तिरंगा नहीं फहराया, वे अब हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की बात कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘तिरंगा फहराना अच्छी बात है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तिरंगे को कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं माना, जबकि हमारा झंडा हमारी अस्मिता, सम्मान और गौरव का प्रतीक है.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रामगोपाल यादव के CM योगी से मिलने पर मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने साधा निशाना, कही ये बात

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT