लखीमपुर खीरी हिंसा: राहुल गांधी बोले- ‘मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया’
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी की अगुवाई वाली नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी की अगुवाई वाली नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.
राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा है, ”मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया…लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ. सच सामने है!”
लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल चार्जशीट दाखिल करने से पहले SIT ने लापरवाही के कारण हुई मौत से संबंधित धारा समेत 3 धाराओं को हटाकर हत्या के प्रयास संबंधी धारा समेत अन्य धाराओं को जोड़ने की अर्जी कोर्ट में डाली है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीजेएम कोर्ट में डाली गई अर्जी में विवेचक ने साफ लिखा है कि लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा हादसा या गैर इरादतन की गई हत्या नहीं, बल्कि हथियारों से लैस होकर और एक राय होकर गंभीर साजिश के साथ किए गए हत्या के प्रयास की घटना है.
इस मामले में प्रियंका गांधी ने कहा है, ”न्यायालय की फटकार व सत्याग्रह के चलते अब पुलिस का भी कहना है कि गृह राज्य मंत्री के बेटे ने साजिश करके किसानों को कुचला था. जांच होनी चाहिए कि इस साजिश में गृह राज्य मंत्री की क्या भूमिका थी? लेकिन नरेंद्र मोदी जी किसान विरोधी मानसिकता के चलते आपने तो उन्हें पद से भी नहीं हटाया है.”
(संतोष शर्मा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
‘लखीमपुर हिंसा हत्या के प्रयास की घटना’, SIT की अर्जी से बढ़ सकती है आरोपियों की मुश्किल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT