अखिलेश-जयंत की दुआ-सलाम के जवाब में प्रियंका का राम-राम! UP में इस तस्वीर के खूब चर्चे
सियासत में इतनी गुंजाइश बची तो रहनी ही चाहिए कि जब आमना-सामना हो तो मुस्कुराहट चेहरे पर तैर जाए. कुछ ऐसी ही सियासी तस्वीर गुरुवार…
ADVERTISEMENT
सियासत में इतनी गुंजाइश बची तो रहनी ही चाहिए कि जब आमना-सामना हो तो मुस्कुराहट चेहरे पर तैर जाए. कुछ ऐसी ही सियासी तस्वीर गुरुवार को यूपी में देखने को मिली. एक तरफ जब यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे सियासी रण में नेताओं के तीखे बोल सारी सीमाओं को लांघ रहे हैं, वहीं एक ऐसी तस्वीर आई है जो राजनीति में तहजीब की ओर इशारा कर रही है. इस तस्वीर के तीन किरदार हैं- अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी.
असल में यह तस्वीर बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी-आरएलडी गठबंधन और कांग्रेस के चुनाव प्रचार के बीच बने एक खुशनुमा इत्तेफाक की है. बुलंदशहर में चुनावी प्रचार के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब अखिलेश-जयंत का विजय रथ और प्रियंका का काफिला आमने-सामने आ गया.
बस फिर क्या था, सियासत में चल रही लड़ाई की कड़वाहट हल्की मुस्कान के साथ अभिवादन में बदल गई और चुनावी मौसम में यह तस्वीर वायरल हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश का दुआ-सलाम, प्रियंका की राम-राम
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बाद में इस वाकये की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक दुआ-सलाम ~ तहज़ीब के नाम.’
एक दुआ-सलाम ~ तहज़ीब के नाम pic.twitter.com/dutvvEkz5W
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 3, 2022
अब ऐसे में प्रियंका गांधी कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने भी इस वाकये का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी भी आपको राम राम.’ प्रियंका ने इस ट्वीट में अखिलेश और जयंत को टैग भी किया.
ADVERTISEMENT
हमारी भी आपको राम राम @jayantrld @yadavakhilesh pic.twitter.com/RyUmXS4Z8B
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 3, 2022
बीते कुछ दिनों में अखिलेश और प्रियंका गांधी का इत्तेफाकन दूसरी बार आमना-सामना हुआ है. इससे पहले प्रियंका और अखिलेश की मुलाकात फ्लाइट में हुई थी. दोनों नेता दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे तो संयोग से एक ही फ्लाइट पर सवार नजर आए.
क्या इस दुआ-सलाम और राम-राम के चुनावी मायने भी हैं?
सियासत में कुछ भी मुमकिन है. वैसे इस तस्वीर के आधार पर ही फौरी तौर पर कुछ कहना मुश्किल है लेकिन प्रियंका गांधी पिछले दिनों ही पोस्ट पोल अलायंस को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुकी हैं. प्रियंका ने कहा था कि चुनाव के बाद BJP को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ पोस्ट पोल अलायंस की संभावना ओपन है. ऐसे में आगे चलकर अगर इस तस्वीर के मायने तहजीब से इतर सियासी भी निकल आएं तो इसमें हैरान करने जैसा कुछ नहीं होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT