UP चुनाव खत्म होते ही हिसाब शुरू! कई जिलों में SP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकार तो नहीं बन पाई, लेकिन पुलिस ने मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के उन…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकार तो नहीं बन पाई, लेकिन पुलिस ने मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का ‘हिसाब-किताब’ करना जरूर शुरू कर दिया है, जिन्होंने कानून व्यवस्था ‘अपने हाथों’ में लेने की कोशिश की थी. बता दें कि एसपी कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में मतगणना से पहले ईवीएम बदलने को लेकर काफी हो हल्ला किया था. यही नहीं कई जिलों में तो एसपी कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों की गाड़ियां तक चेक कर दी थीं. आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के किन-किन जिलों में एसपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है.
हरदोई में 100 से ज्यादा एसपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के साथ-साथ अफसरों के भी तेवर भी एसपी कार्यकर्ताओं के लिए बदल गए हैं. हरदोई में मतगणना से पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर ईवीएम की सुरक्षा में जुटे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे में दो एसपी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मतगणना के पूर्व 9 मार्च को ईवीएम की सुरक्षा के नाम पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडी स्थल पर बने स्ट्रॉन्ग रूम के अधिकारियों के वाहनों की तलाशी के साथ-साथ पानी की टंकी और शौचालयों की तलाशी ली थी, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत सौ कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सहारनपुर मे भी दर्ज हुआ मुकदमा
सहारनपुर में मतगणना से पहले ईवीएम की निगरानी करने वाले एसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल सहारनपुर में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद सेंट्रल वेयर हाउस में EVM मशीनों को रखा गया था. उसी दिन से सेंट्रल वेयर हाउस के सामने टेंट लगाकर एसपी और बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने EVM मशीनों की निगरानी शुरू कर दी थी.
बता दें कि उसी दौरान चुनाव प्रेक्षक के साथ सेंट्रल वेयर हाउस पर निगरानी के लिए पहुंचे अधिकारी के साथ एसपी कार्यकर्ताओं द्वारा ‘बदसलूकी’ की गई थी. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में सहारनपुर के थाना जनकपुरी में तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद और अन्य 10-11 अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था.
ADVERTISEMENT
कौशांबी में 400 एसपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज
कौशांबी में पुलिस ने 400 से ज्यादा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है. आरोप है कि एसपी के कार्यकर्ताओं ने मतगणना के दिन काफी हंगामा किया था. अज्ञात एसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर संबंधित थाने के इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई है. एसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस पर हमला, तोड़फोड़, सरकारी काम में बाधा और मंडी गेट तोड़ने का आरोप लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
फतेहपुर में 46 एसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई
फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मंडी समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर विगत 8 मार्च को सपाइयों की ओर से पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई थी. इसके बाद एसओ हुसैनगंज रणजीत बहादुर सिंह की तहरीर पर तीन नामजद सहित 43 सपाइयों पर सदर कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
कन्नौज में 47 एसपी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
कन्नौज में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 47 कार्यकर्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की है. पुलिस ने यह कार्रवाई सरकारी गाड़ियों की चेकिंग करते हुए ईवीएम बदले जाने की अफवाह फैलाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले को लेकर की है. पुलिस ने इस मामले में 17 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फिरोजाबाद में मतगणना के बाद हुए हंगामे में 200 लोगों पर केस दर्ज
फिरोजाबाद में चुनाव प्रक्रिया के दौरान ‘कानून हाथ’ में लेने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इनमें अधिकांश समाजवादी पार्टी के लोग हैं.
दरअसल, 10 मार्च को फिरोजाबाद जनपद की सभी 5 विधानसभा सीटों पर शिकोहाबाद कृषि मंडी में मतगणना हो रही थी. अचानक जसराना विधानसभा की सीट के परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पुलिस के ऊपर पथराव कर कई गाड़ियों को तोड़ा था. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि केस दर्ज हो चुके है, वीडियो फुटेज के आधार पर बहुत जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
बांदा में 50 एसपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
2022 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है. बांदा में पुलिस ने मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के बाहर मौजूद सपाइयों द्वारा हंगामा किए जाने के आरोप में 4 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल मतगणना के दौरान बांदा मे इवीएम और प्रशासन की गाड़ियां को चेकिंग को लेकर हंगामा हुआ था. सपाइयों ने कथित तौर पर पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाए थे, जिसमें कोतवाली प्रभारी और एक चौकी इंचार्ज को गंभीर चोटें आई थीं और चौकी इंचार्ज का सर फट गया था. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी थी. इसी मामले को लेकर परिणाम आने के बाद बांदा पुलिस ने 7 नामजद सहित 50 से ज्यादा एसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन सभी की तलाश भी शुरू कर दी है.
हापुड़ मे एसपी कार्यकर्ताओ पर दर्ज हुआ मुकदमा
मतगणना से एक दिन पूर्व 9 मार्च को एसपी कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी धौलाना की गाड़ी की जबरन चेकिंग करने के मामले में एसपी के 6 नेताओं सहित 30 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
बलिया मे सपा कार्यकर्ताओ पर एफआइआर
विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना से एक दिन पहले मतगणना स्थल पर एसपी कार्यकर्ताओं ने सरकारी गाड़ी को रोककर हंगामा किया था. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने मतगणना को प्रभावित करने के लिए अफवाह फैलाने की कोशिश की थी. इस दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारी के साथ ‘अभद्रता’ की. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने एसपी के 11 कार्यकर्ताओं समेत 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
(हरदोई से प्रशांत पाठक, कौशांबी से अखिलेश, फिरोजाबाद से सुधीर शर्मा, बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता, कन्नौज से नीरज, बलिया से अनिल अकेला, हापुड़ से देवेंद्र, सहारनपुर से अनिल भारद्वाज और फतेहपुर से नितेश श्रीवास्तव के इनपुट के साथ)
UP चुनाव: पोस्टल बैलेट से ‘जीत’ का दावा कर अखिलेश बोले- ‘छल से बल नहीं मिलता’
ADVERTISEMENT