PM के कार्यक्रम पर प्रियंका का तंज, बोलीं-BJP सरकार को UP में पेपर लीक पर चर्चा करनी चाहिए
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को उत्तर प्रदेश में ‘पेपर लीक पर चर्चा’ करनी चाहिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश में कुछ परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने का हवाला दिया.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा सरकार को यूपी में ‘पेपर लीक पर चर्चा’ करनी चाहिए. पिछले साल 28 नवंबर को यूपी टीईटी पेपर लीक से लाखों युवाओं को आघात लगा था. कार्रवाई के नाम पर दिखावटी कदमों के अलावा कुछ नहीं हुआ.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यूपी के युवा आजतक नहीं जान पाए कि यूपी सरकार के किस भ्रष्ट तंत्र ने पेपर लीक को अंजाम दिया? नतीजतन, एक और पेपर लीक.’’
…दिया?
नतीजतन, एक और पेपर लीक।
इस बार भी सरकार दिखावटी कदमों के अलावा कुछ और नहीं कर रही है। पेपर लीक की खबर लिखने वाले पत्रकार को जेल भेजा जा रहा है।
लेकिन, पेपर लीक करने वाला तंत्र सरकार में पैठ जमाए बैठा है। उस पर न कोई बुलडोजर चलता है, न कोई बदलाव आता है। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 1, 2022
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘इस बार भी सरकार दिखावटी कदमों के अलावा कुछ और नहीं कर रही है. पेपर लीक की खबर लिखने वाले पत्रकार को जेल भेजा जा रहा है. लेकिन, पेपर लीक करने वाला तंत्र सरकार में पैठ जमाए बैठा है. उस पर न कोई बुल्डोजर चलता है, न कोई बदलाव आता है.’’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव में बड़ी जीत के बाद स्थापना दिवस को जलसे की तैयारी में BJP, भव्य होगा आयोजन
ADVERTISEMENT