CM योगी ने लिया था नाम, अखिलेश से मिला छेड़छाड़ का आरोपी पवन, बोला- यादव होने के कारण फंसाया

भाषा

ADVERTISEMENT

गोमती नगर बारिश कांड के आरोपी ने की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलकात
गोमती नगर बारिश कांड के आरोपी ने की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलकात
social share
google news

Gomti Nagar case: लखनऊ के गोमती नगर में हाल में बारिश के दौरान पानी से भरी सड़क से गुजर रही एक महिला से छेड़छाड़ के मामले के आरोपी पवन यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और खुद को बेकुसूर बताया. मुलाकात के बाद 'पीटीआई वीडियो सेवा' से बातचीत में पवन यादव ने आरोप लगाया कि वह मौके पर मौजूद नहीं था, वह (कहीं और) बैठकर चाय पी रहा था तभी पुलिस उसे पकड़ ले गई. 

उसने दावा किया कि वह घटना के वीडियो फुटेज में भी नहीं दिखाई दे रहा है. उसने आरोप लगाया कि शायद उसे यादव बिरादरी का होने की वजह से मामले में फंसाया गया. पवन यादव ने कहा, 'गेहूं में घुन तो पिसता ही है उसमें मैं भी आ गया. शायद इसलिए क्योंकि मैं यादव था.' इस सवाल पर कि सपा अध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान उससे क्या कहा, पवन यादव ने कहा, ''भैया ने कहा कि कुछ नहीं होगा.'' 

पुलिस वालों से बोले अखिलेश- मत भूलना, हम भी नहीं भूलेंगे

इस बीच, अखिलेश यादव ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पवन यादव का नाम लिए बगैर कहा, ''जब वे लड़के पकड़े गये तो (उत्तर प्रदेश) विधानसभा में उनका नाम लिया गया. वह लड़का (पवन यादव) यहां पर आया हुआ है. यह बेचारा चाय पी रहा था. पुलिस वालों ने इसे पकड़ लिया. जब जांच होगी तो यह छूट जाएगा. कोई बात नहीं है. लेकिन जिन अधिकारियों ने अपना रुतबा बनाने के लिये और सरकार की छवि को ठीक करने के लिये इन्हें थाने में हाथ जोड़वाकर तस्वीर छापी है, उनसे मैं भी कहूंगा कि मत भूलना, हम भी नहीं भूलेंगे.''  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने लिया था पवन यादव का नाम

उन्होंने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा इस घटना को लेकर पवन यादव का नाम लिए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ''नाम तो और भी पढ़े जाने चाहिये थे. और नाम उन्होंने क्यों नहीं पढ़े.''  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गत 31 जुलाई को बारिश के दौरान अराजक तत्वों द्वारा मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पर सड़क पर भरा पानी उछालने और महिला को खींचकर गिराने के मामले का जिक्र किया था. तब उन्होंने एक अगस्त को विधानसभा में 16 आरोपियों में से पवन यादव और मोहम्मद अरबाज का नाम लिया था. 

मुख्यमंत्री ने तल्ख अंदाज में कहा था कि इस घटना के अपराधियों के लिये 'सद्भावना ट्रेन' नहीं बल्कि 'बुलेट ट्रेन' चलेगी. इस मामले में आदित्यनाथ के आदेश पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किये जाने के साथ-साथ संबंधित पुलिस उपायुक्त समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पद से हटा दिया गया था. इस मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार किये गये थे. 

सीएम आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रबल प्रताप सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत और गोमतीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. गोमतीनगर के थानाध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी के प्रभारी ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT