उपचुनाव में ओपी राजभर की पार्टी का हुआ बुरा हाल, जमानत भी नहीं बचा पाया प्रत्याशी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Byelection News: उत्‍तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों रामपुर और खतौली पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. खतौली विधानसभा सीट पर RLD-SP गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया ने BJP की राजकुमारी सैनी को 22 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया है. हालांकि, सपा के दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने सपा के असीम रजा को 34 हजार से ज्यादा मतों से धूल चटाई. वहीं रामपुर में सपा ले अलग हुए ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा का बुरा हाल रहा.

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को रामपुर में मात्र 168 वोट मिले हैं. रामपुर में ओमप्रकाश राजभर ने जयवीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था.

रामपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी आसिम राजा हार गए हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना की जीत हुई है. आकाश को 81,432 वोट मिले. वहीं असिम रजा को 47,296 लोगों ने वोट किया. इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं मैनपुरी में ओपी राजभर की पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा था पर प्रत्याशी का टिकट खारिज हो गया था. वहीं पर्चा खारिज होने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि इस पर उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ नहीं है पर्चा खारिज होने के बाद हमारे लोग स्वतंत्र हैं वह जहां चाहे जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि सपा से अलग होने के बाद ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर काफी हमलावर दिखे थे. उपचुनाव के पहले राजभर ने अखिलेश यादव को अपरिपक्व राजनीतिज्ञ बताया था और कहा कि अखिलेश यादव की राजनीतिज्ञ अपरिपक्व के चलते ही साल 2022 विधानसभा चुनावों में हमारा गठबंधन हार गया.

बता दें कि रामपुर के विधायक आजम खान को 2019 के एक हेट स्पीच के मामले में दोषी पाया गया था. इसके बाद उनको अयोग्य ठहराया दिया गया और उनकी विधायकी छिन गई. इसलिए वहां उपचुनाव हुए. कांग्रेस के नेता नवाब काजिम अली ने यहां बीजेपी बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया था. इसका भी उनको फायदा मिला.

मैनपुरी में जीत के बाद चाचा शिवपाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, अखिलेश यादव ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT