धर्म सिंह सैनी के फिर BJP में जाने पर सपा ने कहा- ‘सरकार का दबाव झेलना आसान नहीं होता है’
पूर्व मंत्री और सहारनपुर के कद्दावर नेता धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) की दोबारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन करने की अटकलों को लेकर…
ADVERTISEMENT
पूर्व मंत्री और सहारनपुर के कद्दावर नेता धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) की दोबारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन करने की अटकलों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने हमला बोला है. दरअसल, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सैनी भाजपा का दामन छोड़ सपा में शामिल हो गए थे. वहीं, खबर है कि आज यानी बुधवार को खतौली में उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की होने वाली जनसभा में सैनी भाजपा जॉइन करेंगे. इसी को लेकर अब सपा उनपर निशाना साध रही है. सपा ने कहा कि ‘ धर्म सिंह सैनी सरकार का दबाव नहीं झेल पाए. आयुष घोटाले मामले की जांच में तेजी आने के बाद ब्लैकमेल के डर से वापस भाजपा का रुख कर रहे हैं.
वहीं, सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा के कि ‘बहुत सारे राजनीतिक लोगों में दबाव सहने की क्षमता कम होती है. ऐसे में जब मुकदमो को झेलने की नौबत आ जाए, तो सबके लिए सरकार के दबाव को सहना आसान नहीं होता और यह एक बड़ी वजह है कि धर्म सिंह सैनी वापस बीजेपी में जा रहे हैं.’
सपा में तवज्जो न दिए जाने के सवाल पर उदयवीर सिंह ने कहा, हम लोगों ने पूरा सम्मान दिया था. वह विधानसभा चुनाव लड़ने भी आए थे, हमने उन्हें चुनाव लड़ाया लेकिन चुनाव के बाद विपक्ष में रहते हुए हमारे पास इतनी सीटें नहीं थी कि हम एमएलसी बना पाते. दूसरी तरफ बीजेपी के पास देने को काफी कुछ है और खतौली उपचुनाव के पहले बीजेपी धर्म सिंह सैनी को बड़े कैच के तौर पर दिखाना चाहती है. इसलिए आनन-फानन में मुख्यमंत्री के सामने उनकी जॉइनिंग कराई जा रही है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा में हो रहे थे साइडलाइन
ऐसा कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद से सैनी समाजवादी पार्टी में साइडलाइन चल रहे थे. सपा के मंच से नदारद होने की वजह से इस बात की चर्चा तेज उठ चली थी कि सैनी अब फिर से भाजपा में आ सकते हैं. सियासी गलियारों में तो ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की सैनी को पार्टी में लाने की अहम भूमिका है.
ADVERTISEMENT
चुनाव से पहले भाजपा छोड़ सपा में जाना धर्म सिंह सैनी को पड़ा भारी, जानें अब हार पर क्या बोले
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT