आज हरिद्वार में होगा मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन, अखिलेश रहेंगे मौजूद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया था. मंगलवार को सैफई में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. नेताजी के निधन के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के तहत उनके घर पर धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है. आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को हरिद्वार में नेताजी की अस्थियों का विसर्जन होगा. हरिद्वार में खुद मुलायम के बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव अस्थियों का विसर्जन करेंगे. उसके बाद काशी और प्रयाग में भी अस्थि विसर्जन होगा.

धार्मिक अनुष्ठान कराने वाले पुजारी घनश्याम पांडेय ने बताया कि मुलायम सिंह के आवास पर प्रतिदिन गरुड़ पुराण का पाठ होता है. अखिलेश यादव और घर के सभी लोग एक साथ बैठकर गरुड़ पुराण का पाठ सुनते हैं.

पुजारी घनश्याम पांडेय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की अस्थियां केवल हरिद्वार में ही नहीं, बल्कि और जगह भी विसर्जित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि काशी और प्रयाग में भी नेताजी की अस्थियों का विसर्जन होगा. हालांकि, उन्होंने समय नहीं बताया कि कब काशी और प्रयाग में नेताजी की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा. उन्होंने ये बताया कि अस्थियों का विसर्जन 2 से 4 महीने के बाद भी किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को हवन के बाद ब्राह्मण भोज होगा, जिसमें चुनिंदा लोग और ब्राह्मणों को भोज कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुलायम के निधन के बाद दोस्ती निभाने के लिए आजम ने मुंडवाया सिर? जानिए वायरल फोटो का सच

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT