सीधी पेशाब कांड को लेकर मायावती और अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्यप्रदेश में कथित भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक विक्षिप्त आदिवासी व्यक्ति…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्यप्रदेश में कथित भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक विक्षिप्त आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने की घटना को शर्मनाक बताते हुए बृहस्पतिवार को भाजपा पर हमला बोला.
बसपा मुखिया मायावती ने जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस मामले के पीड़ित के पैर धोये जाने को ‘नाटकबाजी’ बताया और कहा कि यह विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक स्टंट प्रतीत होता है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश ने इस घटना को इतिहास का एक शर्मनाक अध्याय बताया.
मायावती ने एक ट्वीट में कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सीधी ज़िले के पेशाबकाण्ड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसका पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है. ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित है.’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘चूंकि मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक है, लेकिन पूरे प्रदेश में खासकर दलित, आदिवासी, अतिपिछड़े तथा मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई एवं बेरोजगारी आदि से जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर लेंगे.’
2. चूँकि मध्यप्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक। किन्तु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर ही माँगेगे। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 6, 2023
ADVERTISEMENT
इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा,
ADVERTISEMENT
‘प्रदेश के सीधी ज़िले में एक आदिवासी के ऊपर एक भाजपाई द्वारा जो दानवीय घृणित कृत्य किया गया है, वो सदियों से शोषित-दलित समाज पर किये जा रहे उत्पीड़न के इतिहास का एक और शर्मनाक अध्याय है. प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन की क्या बस यही उपलब्धि है. भाजपा को अहंकार ले डूबेगा.’
मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले में एक आदिवासी के ऊपर एक भाजपाई द्वारा जो दानवीय घृणित कृत्य किया गया है, वो सदियों से शोषित-दलित समाज पर किये जा रहे उत्पीड़न के इतिहास का एक और शर्मनाक अध्याय है। मप्र में भाजपा के 18 साल के शासन की क्या बस यही उपलब्धि है। भाजपा को अहंकार ले डूबेगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 6, 2023
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के बृहस्पतिवार को पैर धोए और उससे माफी मांगी. चौहान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं. उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर फर्श पर बैठकर आदिवासी युवक दशमत रावत के पैर धोए.
उन्होंने युवक को ‘सुदामा’ बुलाया और कहा, ‘दशमत, अब तुम मेरे मित्र हो.’
इस दौरान चौहान ने उसके साथ विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की, खासकर यह जानने के लिए कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उस तक पहुंच रहा है या नहीं.
ADVERTISEMENT