देश का मिजाज: आज हुए चुुनाव तो सपा और कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीट? देखें लेटेस्ट सर्वे
Mood Of The Nation Survey Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 होने से पहले इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के फरवरी 2024 के आंकड़े सामने आए हैं. पढ़िए इस सर्वे में सपा और कांग्रेस को कितनी सीट मिलने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT
कुछ ही महीनों बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुट गई हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव का मुकाबला रोचक होने वाला है, क्योंकि इस बार सियासी लड़ाई बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी दलों के गठबंधन Indian National Developmental Inclusive Alliance (I.N.D.I.A) के बीच है. इसी चुनावी रस्साकस्सी के बीच देश और यूपी का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के फरवरी 2024 के आंकड़े सामने आए हैं.
इस सर्वे का आंकड़ा जानने से पहले ये जान लेते हैं कि ये सर्वे 15 दिसंबर 2023 से लेकर 28 जनवरी 2024 के बीच किए गए हैं. इस सर्वे का सैंपल साइज- 149092 और इसमें देश की सभी 543 लोकसभा सीटों को कवर किया गया है.
अभी चुनाव हुए तो किसे कितनी सीट?
इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ दे नेशन सर्वे के मुताबिक, आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 72 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, दूसरी ओर I.N.D.I.A गठबंधन के खाते में 7 सीटें जाने का अनुमान है. बता दें कि कांग्रेस को 1 सीट तो वहीं सपा प्लस को 7 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. इसके अलावा मायावती की बीएसपी को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ दे नेशन सर्वे के अनुसार, एनडीए को 52 फीसदी, I.N.D.I.A गठबंधन को 36 फीसदी और बीएसपी को 8 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
अगस्त 2023 में क्या कहते थे सर्वे के आंकड़े?
इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के अगस्त 2023 के आंकड़े सामने आए थे. इंडिया टुडे-सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में 543 लोकसभा सीटों पर जाकर 25951 सैंपल इकट्ठे किए थे. यह सर्वे 15 जुलाई से लेकर 14 अगस्त के बीच किया गया था.
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ दे नेशन सर्वे के मुताबिक, अगस्त 2023 में आज चुनाव हुए तो एनडीए गठबंधन को 306 सीटें, जबकि I.N.D.I.A गठबंधन को 193 सीटें मिल सकती थीं. वहीं 44 सीटें अन्य के खाते में जा सकती थीं. बीजेपी के खाते में 287 सीटें, कांग्रेस के खाते में 74 सीटें और अन्य राजनीतिक दलों को 182 सीटें मिलने की संभावना थी.
वहीं, अगस्त 2023 में लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को 43 फीसदी, जबकि I.N.D.I.A को 41 प्रतिशत और 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना थी. बीजेपी को 38 फीसदी, जबकि कांग्रेस को 20 प्रतिशत और 42 फीसदी अन्य को मिलने की उम्मीद थी.
ADVERTISEMENT
(नोट: सीटों और वोट फीसदी का अनुमान सर्वे पर आधारित हैं, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम इस सर्वे के आंकड़ों से अलग भी हो सकते हैं.)
ADVERTISEMENT