देश में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन? इस सर्वे में जानिए योगी आदित्यनाथ की क्या है पोजिशन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है. भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में अभी भी सबसे लोकप्रिय विकल्प बने हुए हैं. इंडिया टुडे और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के मुताबिक करीब 52.5 फीसदी लोगों ने अगले प्रधानमंत्री के लिए भी नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. देश के साथ-साथ राज्य की सरकारों के कामकाज को जानने और समझने के लिए इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया. इस सर्वे में जनता से देश के अलग-अलग राज्यों में वहां की सरकार के शासन के साथ-साथ बेस्ट परफॉर्मिंग चीफ मिनिस्टर को लेकर सवाल पूछे गए.

इनमें देश की जनता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे लोकप्रिय सीएम बताया है. वहीं गृह राज्य में लोकप्रियता के लिहाज से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नंबर वन रहे. अपने राज्य में नवीन पटनायक सबसे पसंदीदा सीएम रहे. 

देश के 30 मुख्यमंत्रियों में से बेस्ट परफॉर्मिंग चीफ मिनिस्टर पर सीएम योगी जनता ने सबसे पहले चुना है. सर्वे में सबसे अधिक 39.1 फीसदी लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पंसद किया और माना कि वे सबसे अच्छा काम कर रहे हैं. बेस्ट परफॉर्मिंग चीफ मिनिस्टर के सवाल पर अगस्त 2022 में 39.8 फीसदी लोग उन्हें पसंद कर रहे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि योगी अपने कामकाज से लोगों के बीच लोकप्रिय तो हैं पर इधर बीच इसमें थोड़ी सी गिरावट देखी गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं केजरीवाल की लोकप्रियता अगस्त 2022 के मुकाबले घटी है, तब वे 22 फीसदी लोगों की पंसद बनकर उभरे थे. अब उन्हें 16 फीसदी लोगों ने वोट किया है. तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. जिन्हें देश के 7.3 फीसदी लोगों ने सबसे अच्छा मुख्यमंत्री माना है. हालांकि, ममता की लोकप्रियता भी अगस्त 2022 की तुलना में करीब एक फीसदी घटी है. 

देश में भले ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पांचवे नबर पर हों, लेकिन अपने राज्य की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता बाकी मुख्यमंत्रियों की तुलना में सबसे ज्यादा है. राज्य में जब उनके मुख्यमंत्रियों के बारे में पूछा गया तो अपने राज्य के अंदर सबसे लोकप्रिय नवीन पटनायक रहे.

इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के के मुताबिक प्रदेश के 73.1 फीसदी लोगों ने उनके काम को पसंद किया और अच्छा माना. वहीं, अपने राज्य में दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे. उन्हें दिल्ली की 69.2 फीसदी जनता अच्छा मान रही है. तीसरे नंबर पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा हैं, जिन्हें सूबे के 68.3 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. वहीं सर्वे में चौकाने वाली ये बात निकल कर सामने आई कि देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के तौर पर टॉप पर रहने वाले सीएम योगी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. उन्हें 48 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.

ADVERTISEMENT

रामचरित मानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़कीं अपर्णा, अखिलेश पर कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT