मायावती तो नहीं बोलीं लेकिन चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद BSP के इस सांसद ने खोला मोर्चा
Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में तब भूचाल आ गया, जब बुधवार को भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष…
ADVERTISEMENT
Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में तब भूचाल आ गया, जब बुधवार को भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में जानलेवा हमला हुआ. गौर करने वाली बात यह है कि चंद्रशेखर पर हुए हमले की प्रदेश समेत अन्य राज्यों के विपक्षी नेताओं ने निंदा की, लेकिन बसपा चीफ मायावती ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली. मायावती की चुप्पी को लेकर कई प्रकार की सियासी प्रतिक्रियां भी सामने आईं. मगर इस बीच अंबेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने मोर्चा खोल चंद्रशेखर पर हुए हमले की निंदा करते हुए उन्हें सुरक्षा देने की मांग की है.
रितेश पांडेय ने ट्वीट करते हुए कहा, “आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला होना कायरतापूर्ण हरकत है. मैं इस हमले की निंदा करता हूं. अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और चंद्रशेखर रावण की सुरक्षा सुनिश्चित हो. चंद्रशेखर जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. #BhimArmy #ChandershakerRavan”
आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला होना कायरतापूर्ण हरकत है।में इस हमले की निंदा करता हूँ।अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और चंद्रशेखर रावण की सुरक्षा सुनिश्चित हो। चंद्रशेखर जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। #BhimArmy #ChandershakerRavan
— Ritesh Pandey (@mpriteshpandey) June 29, 2023
जानलेवा हमले के बाद समर्थकों ने चंद्रशेखर के लिए मांगी Z-श्रेणी की सुरक्षा
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा. इसमें उन्होंने मांग की है कि चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
समर्थकों ने सीएम योगी को यूं घेरा
इस दौरान जब यूपी तक की टीम ने चंद्रशेखर के समर्थकों से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि ‘इस मामले को लेकर जिस तरीके से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने चुप्पी साधी हुई है, उसे लगता है कि उन्हें अभी तक नैतिकता का ज्ञान नहीं हुआ है.’
‘मायावती परिवारवाद को बढ़ावा दे रहीं’
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ‘बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती को समाज की आवाज उठाने वाले चंद्रशेखर को बढ़ावा देना चाहिए था, लेकिन वह अपने भतीजे को बढ़ावा देकर परिवारवाद को बढ़ावा दे रही हैं.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT