SP-RLD की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को देंगे रोजगार : जयंत चौधरी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मथुरा में कहा कि अगर समाजवादी पार्टी (एसपी) और उनकी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनती है तो वह एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करेगी.

आरएलडी की कमान संभालने के बाद मथुरा से सांसद रहे जयंत चौधरी बुधवार को मांट विधानसभा क्षेत्र के बाजना गांव स्थित मोरकी इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित पार्टी की ओर से पहली जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जयंत चौधरी ने कहा,

प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) किसानों को साल भर में मात्र छह हजार रुपए देकर कहते हैं कि हमने किसानों पर इतना पैसा खर्च कर दिया, जबकि महंगाई उनके सत्ता में आने के बाद से अब तक कई गुना बढ़ चुकी है. किसानों की आय दोगुनी होने के बजाए आधी रह गई है. इस पर भी डीजल-पेट्रोल की कीमत में प्रतिदिन पैंतीस पैसे का इजाफा हो रहा है.

जयंत चौधरी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने ऐलान किया कि उनका गठबंधन किसानों को बीजेपी सरकार द्वारा दिए जाने वाले छह हजार रुपये के सापेक्ष प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए देगा. लघु एवं सीमांत किसानों व दूसरों का खेत जोतने वालों को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने ‘किसानों का बिजली बिल माफ करने और भविष्य में हाफ’ करने का भी वादा किया.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT