योगी 2.0 में नहीं मिली कई दिग्गज नेताओं को जगह, जानिए इनके लिए अब आगे क्या है तैयारी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा सरकार का गठन किया. आपको बता दें कि पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत कई दिग्गजों को वर्तमान मंत्रिमंडल में मौका नहीं मिल सका है.
मिली जानकारी के अनुसार, जिन मंत्रियों की योगी सरकार से छुट्टी हुई है, उनमें कुछ लोगों को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. खबर है कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे सतीश महाना को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार, इस बार सतीश महाना का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए सबसे आगे चल रहा है और उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
वहीं, डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा को विधान परिषद अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी जा सकती है. माना जा रहा है दिनेश शर्मा की वरिष्ठता को देखते हुए दिनेश शर्मा विधान परिषद के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. ब्राह्मण समाज से आने वाले शर्मा की जगह इस बार ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
आपको बता दें कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा को इस बार नव- मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. ऐसी खबर है कि श्रीकांत शर्मा को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. वर्तमान में स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्हें इस बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों में मुख्यमंत्री के साथ-साथ दो उपमुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के 14 राज्य मंत्री और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कभी कांग्रेस सिंह के रूप में पहचान रखने वाले स्वतंत्र देव बने योगी सरकार में मंत्री
ADVERTISEMENT